Divya Agarwal on Pregnancy: बिग बॉस ओटीटी की विनर और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट 'बैडएस बेगम' को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले साल दिव्या ने अपूर्व पड्गांवकर से शादी की थी और तब से एक्ट्रेस घर पर ही थी और अब काम पर वापसी कर करने जा रही हैं. वैसे इस 1 साल में दिव्या की पर्सनल लाइफ को लेकर कई अफवाह सुनने को मिली. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ और मां बनने को लेकर बात की है. चलिए जानते हैं.
बच्चा नहीं चाहती दिव्या!
दिव्या को लेकर कई अफवाह सुनने को मिलती है. कभी उनके तलाक तो कभी प्रग्नेंसी को लेकर खबर आ जाती है. वहीं, अब हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में दिव्या ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे परिवार या किसी की भी तरफ से मुझ पर किसी भी चीज का प्रेशर नहीं है. न शादी का था, न बच्चे का है. बच्चा मैं कब करूंगी, इस बात को लेकर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही लोग बात कर रहे हैं और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. अभी के लिए मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं. शायद 5-10 साल बाद मैं बच्चे को लेकर सोचूंगी. अडॉप्ट कर लूंगी और अच्छी लाइफ जियूंगी.'
'सैक्रिफाइस करने के मूड में नहीं'
दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा- 'बहुत सारी महिलाएं मां बनने का सोचती हैं. और मैं उनके इस निर्णय की इज्जत करती हूं. पर पर्सनली कहूं तो मैं अभी सैक्रिफाइस करने के मूड में नहीं हूं जो हमारी मां ने हम लोगों के लिए किया है. मैं हर मां को एडमायर करती हूं. लेकिन मेरा अभी ये सोचना है कि अगर मैं मां नहीं बनना चाहती हूं तो इससे मैं छोटी नहीं हो जाऊंगी. अगर मुझे प्यार किसी बच्चे को देना ही है तो मैं उसको देना पसंद करूंगी, जिसके पास कोई नहीं. समय आएगा और मुझे लगेगा कि हां मुझे अब मां बनना चाहिए तो मैं बच्चा अडॉप्ट करने का सोचूंगी. उसको मैं उतना ही प्यार करूंगी, जितना मैं अपने को करती.'
ये भी पढ़ें- 'मेरे मां-बाप मुझे गालियां देते हैं', मौत से पहले प्रत्युषा बनर्जी के ये थे आखिरी शब्द, एक्स बॉयफ्रेंड ने किया रिवील