'मेरे मां-बाप मुझे गालियां देते हैं', मौत से पहले प्रत्युषा बनर्जी के ये थे आखिरी शब्द, एक्स बॉयफ्रेंड ने किया रिवील
Rahul Raj Singh on Pratyusha Banerjee: बालिका वधु फेम प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या की थी. अब एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह ने मौत से पहले हुई आखिरी बातचीत के बारे में बताया.
Rahul Raj Singh on Pratyusha Banerjee: बालिका वधु फेम प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या की थी. अब एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह ने मौत से पहले हुई आखिरी बातचीत के बारे में बताया.
Rahul Raj Singh on Pratyusha Banerjee: टीवी का फेमस शो बालिका वधू में आनंदी बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) की साल 2016 में मौत हो गई थी. एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था, और जैसे ही ये खबर सामने आई थी तो पूरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया था. एक्ट्रेस के सुसाइड के बाद उस समय उनके बॉयफ्रेंड रहे एकटर राहुल राज सिंह पर कई आरपो लगाए गए. अब हाल ही में राहुल ने इस मामले में बात की है. .वहीं, उन्होंने एक्ट्रेस से हुई आखिरी बातचीत का भी जिक्र किया.
Advertisment
प्रत्युषा बनर्जी के ये थे आखिरी शब्द
हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्टर राहुल राज सिंह ने बताया कि प्रत्युषा अपने आखिरी वक्त में बेहद मायूस थीं. एक्टर ने कहा- ' उसने मुझे कॉल करके कहा कि प्लीज मेरे मम्मी-पापा का ठीक से ख्याल रखना. मैं बोला, तुम्हारा मूड ज्यादा ही खराब है. ऐसे मत बोलो. तो वो बोली कि यार वो मेरे मां-बाप हैं. मुझे गालियां देते हैं, लेकिन मैं उन्हें छोड़ नहीं सकती. मैं बोला, तुम क्यों इतना मायूस फील कर रही हो, रुको मैं घर आता हूं. मुझे आज भी याद है कि मैंने मटन कसा और परांठा पैक करवाया और उसे कहा कि तेरा मूड ठीक नहीं है. मैं खाना लेकर आ रहा हूं, आराम से बैठते हैं. मैं कहीं नहीं जाऊंगा.'
एक्ट्रेस के पिता पर लगाए ये आरोप
इस दौरान जब राहुल से पूछा गया कि क्या प्रत्युषा को शराब की लत थी, तो एक्टर ने कहा- 'वह बहुत पहले से ही पीती थीं, उसका फादर ही उसको पिलाता था. थोड़ा सा हम लोग एक्टर हैं, तो हम लोगों का पेट-वेट न निकल जाए, तो मेरे साथ रहने लगी तो फिर मैंने बोला कि अगर इस तरह से पिएंगे, तो हो जाएगा कांड.' राहुल राज ने आगे बताया कि प्रत्युषा को काम करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन वह काम के प्रति जुनूनी थे. उन्होंने प्रत्युषा से भी शराब कम पीने को कहा था. वहीं, राहुल ने ये भी बताया किपीने के बाद प्रत्युषा के पिता गुंडे की तरह बिहेव करते थे और उनके बीच लड़ाई हो जाती थी. बता दें, राहुल राज सिंह पर प्रत्युषा बनर्जी के पैरेंट्स ने मर्डर का आरोप लगाया था. इस मामले में राहुल जेल भी जा चुके हैं. हालांकि बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था.