Badshah Angry On Man Eating Chicken In Restaurant Of ISKCON Temple: बॉलीवुड के जाने माने रैपर बादशाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जी हां, सिंगर अक्सर अपनी तरह-तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी बीच बादशाह ने एक शख्स पर अपने गुस्से जाहिर करते हुए उसकी कड़ी निंदा की है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लंदन में इस्कॉन टेंपल के वेजिटेरियल रेस्टोरेंट में जाकर चिकन खाता नजर आ रहा है. वो खुद को चिकन खा ही रहा है साथ ही स्टाफ और कस्टमर को ऑफर कर रहा है, जिसकी वजह से लोग काफी भड़क रहे हैं.
इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में शख्स ने खाया चिकन
आपको बता दें कि वायरल हो रहे है वीडियो में शख्स होटल के स्टाफ से पूछता है कि क्या ये वीगन रेस्टोरेंट हैं? तो इसमें मीट नहीं हैं, जिसके बाद जब स्टाफ कई बार उसे बताता है कि ये वेजिटेरियन रेस्टोरेंट है तो वो शख्स अपने बैग से केएफसी का डिब्बा निकालता है और चिकन खाना शुरू कर देता है. वही जब लोग गुस्सा करते हैं तो वो घूमते हुए लोगों को चिकन ऑफर करता है.
वीडियो को देख बादशाह को आया गुस्सा
वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस वीडियो को देखकर बादशाह भी बुरी तयारह भड़क गए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मुर्गा भी शर्मिंदा हो जाएगा. यार मुर्गे की नहीं, उसे मुंह पर चप्पलों की भूख थी. सच्ची ताकत उस चीज का सम्मान करने में है जिसे तुम नहीं समझते.' बादशाह की बातों को लोग सही मान रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: 'नेपो किड का दाईजान' कहने पर बुरी तरह भड़के करण जौहर, यूजर को दिया ऐसा जवाब