'नेपो किड का दाईजान' कहने पर बुरी तरह भड़के करण जौहर, यूजर को दिया ऐसा जवाब

Karan Johar On Nepotism: हाल ही में करण जौहर ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' की खूब तारीफ की थी, जिसके बाद एक यूजर ने करण को ट्रोल कर दिया, वहीं अब उन्होंने इसका जवाब दिया है.

Karan Johar On Nepotism: हाल ही में करण जौहर ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' की खूब तारीफ की थी, जिसके बाद एक यूजर ने करण को ट्रोल कर दिया, वहीं अब उन्होंने इसका जवाब दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karan Johar got angry on being called Nepo Kid Daijaan he gave this befitting reply to social media

Karan Johar On Nepotism

Karan Johar On Nepotism: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को रिलीज के बाद से ही जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है. जी हां, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया है. फिल्म को बॉलीवुड में रोमांस की वापसी के रूप में देखा जा रहा है, और इसी कारण इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने भी इसे सराहा है. वहीं फिल्म देखने के बाद मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म,  और इसके कलाकारों के साथ-साथ पूरी टीम की खुलकर तारीफ की. 

Advertisment

ऐसे में उनकी इस पोस्ट के बाद, जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका सपोर्ट किया, तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल किया. जिसके बाद अब करण जोहर ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

करण ने लिखा था ये पोस्ट

दरअसल, करण जोहर ने फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने किसी फिल्म के बाद ऐसा महसूस किया था... बहते हुए आंसू और फिर भी अपार खुशी... एक प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरा है और पूरे देश को प्यार में डाल दिया है. YRF को इस फिल्म के लिए सलाम... मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं YRF का हमेशा का स्टूडेंट हूं.' वहीं उन्होंने फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा की तारीफ करते हुए लिखा, 'आदि, मैं तुमसे प्यार करता हूं और इस फिल्म के लिए तुम्हें बधाई देता हूं.'

अहान और अनीत को मिला करण जौहर का प्यार

इसके अलावा, करण ने डेब्यू कर रहे दोनों कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'क्या शुरुआत है अहान! आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी मुझे एनर्जी दी. आपकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं. आप शानदार हैं और मैं आपकी आगे की यात्रा के लिए बेहद उत्साहित हूं.' उन्हें लिखा, 'अनीत आप बहुत खूबसूरत और कमाल की एक्ट्रेस हैं. आपकी खामोशी ने बहुत कुछ कह दिया और आपकी भावनात्मक ताकत ने मुझे भावुक कर दिया. अहान और आप दोनों स्क्रीन पर जादुई थे.'

करण ने दिया ट्रोलर को करारा जवाब

हालांकि, करण की पोस्ट पर ज्यादातर प्रतिक्रियाएं पॉजिटिव थीं, लेकिन एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए 'नेपो किड की दाईजान' कह दिया. इस पर करण जौहर ने चुप न रहकर उसे करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'चुप कर! घर बैठे-बैठे निगेटिविटी मत पाल! दो बच्चों का काम देख! और खुद कुछ काम कर.'

करण के इस जवाब को इंटरनेट यूजर्स का भी समर्थन मिला. कई लोगों ने उनकी हिम्मत और ट्रोल को जवाब देने के तरीके की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'वाह करण सर, आपने बिल्कुल सही जवाब दिया.', जबकि दूसरे ने कहा, 'हर बार नेपोटिज्म का ताना देना जरूरी नहीं. टैलेंट की कद्र होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: 'मेरे मां-बाप मुझे गालियां देते हैं', मौत से पहले प्रत्युषा बनर्जी के ये थे आखिरी शब्द, एक्स बॉयफ्रेंड ने किया रिवील

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi karan-johar Saiyaara Film Saiyaara karan johar on nepotism
Advertisment