/newsnation/media/media_files/2025/11/26/poonam-jhawer-2025-11-26-19-46-10.jpg)
Poonam Jhawer Photograph: (@ketankarande Instagram)
Bollywood Actress Then and Now: 90 के दशक में कई ऐसी फिल्में और गाने आए, जो लोगों के फेवरेट बन गए और आज भी उनकी चमक बरकरार है. इन्हीं में से एक गाना था साल 1994 में आई फिल्म मोहरा (Mohra) का, ना कजरे की धार (Na Kajre Ki Dhar), जिसे पंकज उदास और साधना सरगम ने गाया था. ये गाना एक्टर सुनील शेट्टी और एक्ट्रेस पूनम झावर (Poonam Jhawar) पर फिल्माया गया था और पूनम ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन अब सालों बाद एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह से बदल गया है.
कैसी दिखती हैं मोहरा की एक्ट्रेस?
सोशल मीडिया पर पूनम झावर का एक वीडियो वायरल (Poonam Jhawar Viral Video) हो रहा है. जिसमें वो एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. वीडियो में पूनम साड़ी पहने नजर आ रही हैं और उनका लुक पूरी तरह से बदला हुआ लग रहा है. एक्ट्रेस के चेहके देख ये लग रहा है कि उन्होंने काफी सर्जरी करवाई हुई है. हालांकि एक्ट्रेस की ओर से इसे लेकर काई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, एक्ट्रेस के पुराने लुक से कंपेयर करें तो वो काफी बदल चुकी हैं. वहीं, इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
पूनम को ट्रोल कर रहे लोग
पूनम का बदला लुक देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में एक शख्स ने कमेंट में लिखा- 'अब तो नहीं लग रही सुंदर', दूसरे यूजर ने लिखा- 'तुम कितनी सुंदर लगती थी.' वहीं, कुछ लोग एक्ट्रेस के नए लुक को पसंद भी कर रहे हैं. करियर की बात करें तो पूनम ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. साल 1994 में मोहरा से ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिल्मों में काम करने के दौरान वह बतौर सिंगर और फिल्ममेकर का भी काम किया. वहीं, साल 2012 में पूनम ने फिल्म OMG में साध्वी का रोल प्ले किया था. वहीं, एक्ट्रेस फिल्मों में कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें- 'गुलशन कुमार का विकेट गिरने वाला है', हत्या से महीनों पहले इस शख्स को मिल गई थी चेतावनी
ये भी पढ़ें- नहीं हुई है कोई चिटिंग-विटिंग, मुच्छल परिवार की बहू बनेंगी स्मृति, पलाश की मां ने कर दिया क्लेयर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us