सैयारा मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थे अहान-अनीत, इस रियल लाइफ कपल को कास्ट करना चाहते थे मोहित सूरी

Saiyaara: सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लोगों का दिल जीत लिया है. लेकिन क्या आपको पता है, सैयारा के लिए अहान और अनीत मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

Saiyaara: सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लोगों का दिल जीत लिया है. लेकिन क्या आपको पता है, सैयारा के लिए अहान और अनीत मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ahaan aneet

ahaan aneet Photograph: (Social Media)

Saiyaara: मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म  'सैयारा' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने लोगों को इस कदर इंप्रेस कर दिया है कि फिल्म हर रोज करोड़ों की कमाई कर रही है. ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 11 द‍िनों में देशभर में 256.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है. लेकिन क्या आपको पता है, सैयारा के लिए अहान और अनीत मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. 

Advertisment

ये कपल था मेकर्स की पहली पसंद

स्कपव्हूप की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा के लिए सबसे पहले  मोहित सूरी (Mohit Suri)  रियल लाइफ कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को कास्ट करना चाहते थे. इस जोड़ी को पहले शेरशाह’ मेंदेखा गया है और इन दोनों ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता , बल्कि दोनों के बीच रियल लाइफ रोमांस शुरू हुआ और दोनों की शादी भी हो गई. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बता दें, मोहित सूरी इससे पहेल सिद्धार्थ के साथ 'एक विलेन' में काम कर चुके हैं.

कैसा आया अहान-अनीता का नाम

दरअसल, एक इंटरव्यू में  मोहित सूरी  (Mohit Suri) ने सैयारा कि कास्टिंग प्रोसेस के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा की वजह से उन्होंने अहान और अनीत को कास्ट किया. मोहित सूरी ने कहा था- 'चोपड़ा ने कहा था, आपकी फिल्म जाने-माने चेहरों के साथ नहीं चलेगी, ये दो युवाओं की कहानी है. आइए नए चेहरों को कास्ट करें. मैंन पूछा कि आज के बॉक्स ऑफिस माहौल में कौन इतना रिस्क उठाएगा, तो चोपड़ा ने बस इतना ही जवाब दिया, "मैं उठाऊंगा." बस फिर इसके बाद हमने नए चेहरों को कास्ट किया'

ये भी पढ़े- 'तारक मेहता' के मेकर्स ने दिशा वकानी के जोड़े हाथ-पैर, फिर भी शो में वापस क्यों नहीं आई दयाबेन?

ये भी पढ़ें- 'मन कर रहा है, Kiss कर लूं', जेनिफर मिस्त्री के होठ देख असित मोदी ने किया था ऐसा कमेंट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Kiara advani latest news in Hindi Siddharth Malhotra मनोरंजन न्यूज़ Saiyaara ahaan panday aneet padda Saiyaara Film
      
Advertisment