'तारक मेहता' के मेकर्स ने दिशा वकानी के जोड़े हाथ-पैर, फिर भी शो में वापस क्यों नहीं आई दयाबेन?
Jennifer Mistry On Disha Vakani Exit From TMKOC: दिशा वकानी ने सालों पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. अब हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने इस बारे में क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.
Jennifer Mistry On Disha Vakani Exit From TMKOC: दिशा वकानी ने सालों पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. अब हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने इस बारे में क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.
Jennifer Mistry On Disha Vakani Exit From TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के टॉप शोज में से एक है. शो का हर एक किरदार फैंस के दिल में बसता है. जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी और दयाबेन के रोल में दिशा वकानी को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला. लेकिन दिशा वकानी ने सालों पहले शो छोड़ दिया था और फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं. लोग अब इसी उम्मीद में हैं कि एक दिन वो दयाबेन को फिर से देख पाएंगे. लेकिन इन सबके बीच शो में रोशन का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने दिशा के शो छोड़ने पर बात की है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
Advertisment
मेकर्स ने जोड़े हाथ-पैर
पिंकविला से बातचीत में जेनिफर (Jennifer Mistry) ने बताया कि क्यों दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ा. उन्होंने कहा- 'जब में प्रेग्नेंट थी तो मैंने असित जी और उनकी टीम से विनती की थी कि मुझे रिप्लेस न करें, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी. मैं प्रेग्नेंसी में मैं हाथ पैर जोड़ रही थी, मुझे वापस आना है. लेकिन अब वो दिशा के सामने हाथ जोड़ रहे थे, इन्होंने इतने समय तक उसक सामने हाथ-पैर जोड़े थे.दिशा की डिलीवरी के बाद, सब कुछ के बाद, इतने हाथ पैर जोड़े थे. लेकिन वो नहीं आई.' फिर जब जेनिफर से पूछा गया कि गया कि सेट के टॉक्सिक माहौल को देखते हुए दिशा ने शो छोड़ा तो उन्होंने कहां- 'नहीं, वो तो प्रेग्नेंट थी'
दिशा की जमकर की तारीफ
दिशा वकानी के बारे में बात करते हुए जेनिफर ने कहा- 'वो प्रेग्नेंट थी, फिर भी 9 महीने तक उसने काम किया. उसको सीढ़ी चढ़ना माना था तो उसके लिए स्ट्रेचर जैसा था, उसे बिठा के ऊपर ले जाते थे. क्योंकि ऊपर शूट करना रहता था किसी एक इंटीरियर में.' जेनिफर ने जेनिफर ने आगे बताया कि वो दिशा बेहद ही त्याग करने वाली इंसान है, वो दूसरों के लिए खुद की मुश्बतों को भूल जाती है. वो कितनी भी क्यों ना थकी हो, फैंस को सेल्फी देने से कभी मना नहीं करती थी.' जेनिफर ने यह भी कहा कि दिशा वकानी काफी निजी इंसान हैं, इसलिए अगर निर्माताओं के साथ उनकी कोई असहमति हुई भी होगी, तो उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.