'मन कर रहा है, Kiss कर लूं', जेनिफर मिस्त्री के होठ देख असित मोदी ने किया था ऐसा कमेंट
Jennifer Mistry on Asit Modi: जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. अब हाल ही में हसीना ने कई नए खुलासे किए.
Jennifer Mistry on Asit Modi: जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. अब हाल ही में हसीना ने कई नए खुलासे किए.
Jennifer Mistry on Asit Modi: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (taarak mehta ka ooltah chashmah) सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है . लेकिन इन सबके बीच शो को लेकर कई कंट्रोवर्सी भी सुनने को मिलती रहती है. शो के कई कलाकारों ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर बड़े इल्जाम लगाए. इन्ही में से शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
Advertisment
जेनिफर मिस्त्री ने लगाए ये आरोप
हाल ही में पिंकविला को दिए व इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने असित मोदी (Asit Modi) पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा- 'स्विट्जरलैंड वीजा से जुड़ी बात को लेकर मैं असित जी से फोन में बात करते हुए रोने लगी थी. उन्होंने मुझसे कहा- अगर तुम यहां होती तो मैं तुम्हें लगे लगा लेता.' इसके बाद जेनिफर ने बताया कि साल 2019 में सिंगपोर शूटिंग के दौरान असित ने उनसे कमेर में व्हिस्की पीने का ऑफर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि असित मोदी ने उनसे कहा था- 'तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, मन कर रहा है कि तुम्हें पकड़कर किस कर लूं'
मुनमुन दत्ता ने लगाई डांट
जेनिफर ने आगे बताया कि उन्होंने असित मोदी की इस हरकत के बारे में शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को बताया, लेकिन उन्होंने उनका साथ नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने गुरुचरण सोढ़ी को भी ये बात बताई तो एक्टर ने मजाक-मजाक में असित मोदी को सुनाया था. लेकिन जेनिफर का साथ मुनमुन दत्ता ने दिया. जेनिफर ने बताया कि मुनमुन बहुत ब्रेव हैं और उन्होंने असित मोदी को डांटा था कि वो जेनिफर से इस तरीके से बात ना करें. बता दें, पिछले कई सालों में दिशा वकानी, झील मेहता, भाव्या गांधी, राज अनादकट, पलक सिंधवानी, गुरुचरण सिंह सोढ़ी और नेहा मेहता जैसे कलाकार शो को छोड़ चुके हैं.