/newsnation/media/media_files/2025/07/29/sunjay-kapur-4-2025-07-29-10-30-57.jpg)
sunjay kapur Photograph: (ANI-SOCIAL MEDIA)
Sunjay Kapur Property Sona Comstar: बॉलीवुड अभिनेत्रा करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के एक्स पति और दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर (Sunjay Kapur) की विरासत को लेकर जारी विवाद में नया मोड़ आया है. जरअसल, संजय कि मां ने रानी कपूर (Rani Kapur) सोना बीएलडब्ल्यू प्रसिजन फोर्जिंग्स (Sona Comstar) के स्टेकहोल्डर्स को एक लेटर लिखा था, जिसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. इस बीच अब संजय की मां रानी ने हाल ही में इस मुद्दे पर बात की और अपने परिवार की विरासत को ना खोने की गुहार लगाई.
क्या बोली संजय कपूर की मां?
#WATCH | Mumbai | Mother of late businessman Sunjay Kapur, Rani Kapur says, "I still don't know what happened to my son. I'm old now and need closure before I go. I may be old and frail now, but my memory of being with my husband when Sona (Sona Comstar) was set up is strong. I… pic.twitter.com/rHVoB3MpZP
— ANI (@ANI) July 29, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में संजय कपूर की मां ने सोना बीएलडब्ल्यू प्रसिजन फोर्जिंग्स को लेकर चल रहे विवाद पर कहा- 'मैं अब बुजुर्ग और कमजोर हो सकती हूं, लेकिन मेरी याददाश्त मजबूत है. जब Sona (Sona कॉमस्टार) की स्थापना हुई थी, तब मैं अपने पति के साथ थी. मुझे याद है कि 'Sona' को बहुत देखभाल, त्याग और प्यार के साथ बनाया गया था. हमारे परिवार की विरासत नहीं खोनी चाहिए. इसे वैसा ही बनाए रखना चाहिए जैसा मेरे पति हमेशा चाहते थे.' रानी ने इस दौरान ये भी बताया कि वो साल 2019 से कंपनी में सीधे या परोक्ष रूप से कोई भूमिका नहीं निभा रही हैं. बता दें, संजय कि इस कंपनी की करीब 30000 करोड़ रुपये वैल्यू है.
क्या है पूरा मामाला?
दरअसल, रानी कपूर ने बेटे संजय की मौत के बाद सोना कंपनी के शेयरधारकों को एक लेटर भेजा था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें द दरवाजों के पीछे डॉक्युमेंट्स पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कंपनी के अकाउंट्स और सूचनाओं तक पहुंच से भी वंचित रखा. इसके बाद कंपनी ने अपनी ओर से भी बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि सभी निर्णय लागू कॉर्पोरेट कानून और रेग्युलेटरी डेडलाइन के मुताबिक लिए गए हैं.कंपनी की ओर कहा गया कि संजय की मां कंपनी के रिकॉर्ड में शेयरधारक के रूप में लिस्टेड नहीं हैं और इसलिए बोर्ड के मामलों में उनसे परामर्श करना कंपनी के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की फिल्म देख एक्ट्रेस बनने मुंबई आई ये विदेशी हसीना, सलमान संग जुड़ चुका है नाम