ऐश्वर्या राय की फिल्म देख एक्ट्रेस बनने मुंबई आई ये विदेशी हसीना, सलमान संग जुड़ चुका है नाम

Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या राय कि फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड में काम करने का फैसला लिया था और विदेश से मुंबई आई थी. इन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.

Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या राय कि फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड में काम करने का फैसला लिया था और विदेश से मुंबई आई थी. इन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
elli

Aishwarya Rai Photograph: (Social Media)

Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जो विदेश से भारत में आई और अपने दम पर पहचान बनाई. हम इन्हीं में एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कि फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड में काम करने का फैसला लिया था. यहां उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और डांस से लोगों को दीवाना बना लिया. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस से भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

साल 2013 में कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एली अवराम की, जो 29 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन (Elli Avram Birthday) मना रही हैं. एली मूल रूप से स्वीडिश-ग्रीक की रहने वाली है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाया. वो बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए टूरिस्ट वीजा पर मुंबई आईं थीं. बाद में वो यही बस गई. उन्होंने साल 2013 में ही सलमान खान के शो  'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया और इस शो से उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. फिर साल 2014 में एली ने करण जौहर की फिल्म 'उंगली' में काम किया. इसके बाद , 'किस किसको प्यार करूं',  'वन नाइट स्टैंड', 'नाम शबाना' और 'पोस्टर बॉय' जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया. 

ऐश्वर्या राय की वजह से आईं मुंबई

एली की मां मशहूर स्वीडिश एक्ट्रेस रही हैं, ऐसे में एली को भी बचपन से ही बचपन से ही उन्हें डांस और एक्टिंग का शौक था. लेकिन उन्होंने अपने देश छोड़कर बॉलीवुड में अपना करियर बनाया. दरअसल, जब एली 14 साल की थीं, तब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ देखी थी. उसी दिन उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें बॉलीवुड में काम करना है. एली ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था- ' मेरी उम्र14 साल थी, मेरे कमरे में टीवी लगा था और मैंने उस पर 'देवदास' फिल्म देखी. मुझे यह फिल्म काफी शानदार लगी और मैंने सोचा कि मुझे भी बॉलीवुड फिल्में करनी हैं.'

सलमान खान संग जुड़ा नाम

बता दें, एली अवराम का नाम सलमान खान संग जुड़ चुका है. बिग बॉस 7 के दौरान दोनों का कनेक्शन अच्छा हो गया था, जिसके बाद इनका नाम आपस में जुड़ने लगा. इस खबर ने तुल तब पकड़ा जब शो खत्म होने के बाद भी एली को सलमान खान की  पार्टी और फैमिली फंक्शन में काफी ज्यादा देखा जाने लगा. इसके बाद हसीना ने अपना रिएक्शन भी दिया था.एक पुराने इंटरव्यू में एली ने कहा था- 'मुझे इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इससे अफवाह को और भी ज्यादा फैलने में मदद मिलेगी.' एक्ट्रेस ने सलमान को सिर्फ अपना दोस्त और एक गाइड, मेंटर की तरह बताया था. वहीं, कुछ समय पहले एली का नाम यूट्यूबर आशीष चंचलानी से जुड़ा था, हालांकि दोनों एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए थे.

ये भी पढ़ें- इस एक्टर को पहली फिल्म के बाद लग गई थी ये गंदी आदत, 3 लड़कियों को एक साथ किया था डेट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Aishwarya Rai latest entertainment news latest news in Hindi elli avram मनोरंजन न्यूज़ Elli Avram News Elli Avram Birthday
      
Advertisment