इस एक्टर को पहली फिल्म के बाद लग गई थी ये गंदी आदत, 3 लड़कियों को एक साथ किया था डेट

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के ऐसे 'खलनायक' के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनी पहली फिल्म करने बाद ही गंदी आदत की लत लग गई थी.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के ऐसे 'खलनायक' के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनी पहली फिल्म करने बाद ही गंदी आदत की लत लग गई थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
birthday special sanjay dutt got this bad habit after his first film he dated 3 girls at same time

Sanjay Dutt Birthday Special

Sanjay Dutt Birthday Special: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और विवादित एक्टर्स में शुमार संजय दत्त आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. 29 जुलाई 1959 को दिग्गज एक्टर सुनील दत्त और जानी मानी एक्ट्रेस नरगिस के घर जन्मे संजय दत्त ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्टिंग से लेकर पर्सनल लाइफ तक, हर मुद्दे पर वो खबरों में बने रहे. जी हां, अपने फैंस के बीच ‘संजू बाबा’ के नाम से मशहूर संजय दत्त ने न सिर्फ हीरो के रोल में जान डाली, बल्कि विलेन और कैरेक्टर रोल्स में भी बेहतरीन अभिनय किया. तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें. 

Advertisment

नशे की लत ने छीने फिल्मी मौके

संजय दत्त ने 1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट रही और उनके करियर की शानदार शुरुआत हुई. हालांकि, इसके बाद संजय दत्त नशे की लत का शिकार हो गए, जिसके चलते कई बड़ी फिल्मों के ऑफर उनके हाथ से निकल गए. उनकी आदतों के चलते कई फिल्म निर्माता-निर्देशक उनसे दूरी बनाने लगे थे. हालांकि, बाद में उन्होंने रिहैब के जरिए खुद को संभाला और एक बार फिर वापसी की.

पर्सनल लाइफ बनी चर्चा का विषय

वहीं संजय दत्त की फिल्मों से ज्यादा चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ की होती रही है. उनकी जिंदगी में रिश्तों की एक लंबी फेहरिस्त रही है, जिसे उन्होंने खुद भी कबूला है. बॉलीवुड में आई उनकी बायोपिक ‘संजू’ के जरिए भी उनकी निजी जिंदगी के कई राज सामने आए. खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि उनका रिश्ता अब तक लगभग 308 लड़कियों के साथ रह चुका है.

एक साथ तीन रिलेशनशिप का भी किया था ज़िक्र

वहीं संजय दत्त ने ये भी स्वीकार किया था कि वो एक समय में तीन रिलेशनशिप में थे, लेकिन कभी पकड़े नहीं गए. हालांकि, उन्होंने कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड्स के नाम सार्वजनिक नहीं किए. इसके अलावा, संजय दत्त का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है, जिनमें टीना मुनीम, माधुरी दीक्षित, और रेखा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि, इनमें से किसी भी रिश्ते को उन्होंने ऑफिसियल रूप से कभी स्वीकार नहीं किया.

करियर में दूसरी पारी

वहीं संजय दत्त ने समय-समय पर अपने करियर में मजबूत वापसी की है. ‘वास्तव’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार की पहचान दिलाई. हाल ही में उन्होंने ‘हाउसफुल 5’ में दमदार किरदार निभाकर दर्शकों को एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया.

ये भी पढ़ें: 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा महा क्लैश, एक साथ रिलीज हो रही 7 फिल्में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें sanjay dutt birthday Birthday Special Sanjay Dutt Sanjay Dutt Life Story
      
Advertisment