1 August Movies Release: सिनेमा लवर्स के लिए जुलाई का महीना काफी शानदार रहा है. जी हां, जुलाई महीने में कई शानदार फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. वहीं अगस्त का महीना शुरू होने वाला है और ये महीना भी फैंस के लिए बेहद शानदार है. जी हां, 1 अगस्त को ही एक साथ 7 धमाकेदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. तो चलिए फिर देर किस बात की आपको बताते हैं इन फिल्मों के नाम...
सन ऑफ सरदार 2
2012 में आई कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का यह सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन साथ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो एक कपल को उनके माता-पिता को शादी की मंजूरी दिलाने में मदद करने की कोशिश करता है. विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी.
धड़क 2
वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक ड्रामा 'धड़क 2' तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल' का रीमेक है, जिसमें कास्ट डिस्क्रिमिनेशन और लव स्टोरी को दिखाया गया है. शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित ये प्रेम कहानी भी 1 अगस्त को रिलीज होगी.
होली घोस्ट
ये एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसमें एक किडनैप लड़की दावा करती है कि उसे एक मृत पुलिस वाले ने बचाया था। जेन ऑस्बोर्न अभिनीत यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज होगी।
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' भी 1 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है जिसमें अनंत जोशी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा परेश रावल और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी फिल्म का हिस्सा हैं.
द बैड गाइज 2
2022 की एनिमेटेड फिल्म 'द बैड गाइज' का सीक्वल लौट रहा है. पियरे पेरिफेल और जेपी सैंस के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द बैड गाइज 2' भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
कलमकवल
ममूटी की मलयालम क्राइम ड्रामा 'कलमकवल' की कहानी परंपरा, परिवार और जीवन के संघर्ष पर आधारित है. यह मूवी भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ब्लैकमेल
'ब्लैकमेल' एक तमिल थ्रिलर फिल्म है जिसमें जी.वी. प्रकाश कुमार लीड रोल अदा करते दिखाई देंगे. ये पिल्म भी 1 अगस्त को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में तेजू अश्विनी और रमेश तिलक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: सरेआम इस हसीना की उतरी स्कर्ट, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो