/newsnation/media/media_files/2025/07/28/popular-singer-skirt-fell-off-in-public-people-were-shocked-to-see-viral-video-2025-07-28-15-46-17.jpg)
Jennifer Lopez Oops Moment
Jennifer Lopez Oops Moment: इंडस्ट्री में कई बार स्टार्स ऐसे मोमेंट का का शिकार हो जाते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. इसी बीच अमेरिकी पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज भी कुछ तरह के मोमेंट के शिकार हो गई हैं. जी हां, जेनिफर लोपेज जो सिर्फ अपनी सिंगिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी फेमस हैं. वहीं हाल ही में जब वो स्टेज पर सिंगिंग कर रही थी, तो अचानक उनकी स्कर्ट ढीली होकर गिर गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं जेनिफर
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जेनिफर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे वो कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस से बात करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी स्कर्ट अचानक ढीली होकर नीचे गिर जाती है और सिंगर सिर्फ बिकनी में नजर आती हैं, लेकिन इसके बाद जो एक्ट्रेस ने किया, उसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
स्कर्ट गिरने के बाद जेनिफर ने किया ये काम
दरअसल, लाखों की भीड़ के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार होकर भी जेनिफर घबराई नहीं, बल्कि उन्होंने पुरे कॉन्फिडेंस के साथ स्माइल की और वापिस सिंगिंग शुरू कर दी. हालांकि इसी बीच उनकी टीम से एक डांसर जेनिफर की स्कर्ट लाता है और उन्हें टाइट करके पहना देता है. जेनिफर तब भी स्माइल करती हुई नजर आती हैं. ऐसे में ये देख यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा की, उन्होंने इसे अच्छे से सभाला है.
कौन हैं जेनिफर लोपेज?
आपको बता दें कि जेनिफर लोपेज एक अमेरिक पॉप स्टार और एक्ट्रेस हैं. जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जेनिफर 56 साल की हो चुकी हैं. लेकिन बेहद फिट दिखती हैं. फैंस उनके कर्वी फिगर और खूबसूरती के दीवाने हैं. जेनिफर ने कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं. जो हमेशा फैंस की जुबान पर रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. जहां वो अपनी लाइफ की सारी अपडेट्स शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें: दलाई लामा से मिलकर इमोशनल हुए सनी देओल, मुलाकात के बाद लिखी अपनी दिल की बात