/newsnation/media/media_files/2025/07/17/ahaan-panday-2025-07-17-13-13-30.jpg)
Ahaan Panday Photograph: (Social Media)
Mohit Suri on Ahaan Panday Casting: अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अहान पांडे को कास्ट करने के लिए पहले मोहित सूरी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे. हाल ही में डायरेक्टर ने इस बारे में बता की और बताया कि अहान की रियल पर्सनैलिटी देखने के लिए उन्होंने क्या रास्ता अपनाया था.
अहान के ऑडिशन से इंप्रेश नहीं थे मोहित
मोहित सूरी ने हाल ही में Cyrus Broacha संग बातचीत में अहान पांडे की कास्टिंग को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अहान के ऑडिशन से इंप्रेश नहीं थे. उन्होंने कहा- 'यह हमेशा आपके टैलेंट या आपने शॉट कितनी अच्छी तरह किया, इससे जुड़ा नहीं होता. यह बस उस दिन डायरेक्टर की चॉइस पर निर्भर होता है. मैं आज यह कह सकती हूं कि मुझे अहान के ऑडिशन की ज्यादा परवाह नहीं थी. लेकिन उस लड़के में कुछ ऐसा था जो मुझे दिलचस्प लगा तो मैंने कहा, 'चलो डिनर के लिए बाहर चलते हैं' तो, वह मुझे एक फॉर्मल जगह पर ले गया और वह बहुत अच्छे तरीके से बर्ताव कर रहा था, मुझे सर-सर बोल रहा था.'
ऐसे देखी अहान की रियल पर्सनैलिटी
मोहित सूरी ने आगे बोला कि वो अहान पांडे (Ahaan Panday) के इस बर्ताव से भी इंप्रेस नहीं हुए थे. फिर उन्होंने बताया- 'मैंने उसे कुछ ड्रिंक्स पिलाई और फिर वह मुझे अपने दोस्तों के साथ साउथ बॉम्बे में किसी जगह ले गया. फिर मैंने असली अहान पांडे को देखा. वो बार में खड़ा था और मैंने सोचा, 'यही वो लड़का है जिसे मैं अपनी फिल्म के लिए चाहता हूं' यही वो ऑडिशन था जिसकी वजह से मैंने उसे फिल्म के लिए सलेक्ट किया.' बता दें, सैयारा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- अहान पांडे-अनीत पड्डा नहीं कर सकते ‘Saiyaara' का प्रमोशन, मोहित सूरी ने चला 'Aashiqui 2' वाला दांव
44 की उम्र में 20 साल के एक्टर संग रोमांस करेंगी करीना कपूर? पहली बार निभाएंगी ऐसा किरदार