अहान पांडे-अनीत पड्डा नहीं कर सकते ‘Saiyaara' का प्रमोशन, मोहित सूरी ने चला 'Aashiqui 2' वाला दांव
Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी फिल्म 'सैयारा' का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस लेकर चुप्पी तोड़ी है.
Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी फिल्म 'सैयारा' का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस लेकर चुप्पी तोड़ी है.
Saiyaara: डायरेक्टर मोहित सुरी (Mohit Suri) की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सैयारा' का जब से ट्रेलर जारी हुआ है, चारों ओर इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान पांडे (Ahaan Panday) के साथ फिल्म में अनीत पड्डा (Aneet Padda) भी हैं और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. लेकिन जहां स्टार्स अपनी फिल्म को लेकर प्रमोशन करते हैं, वहीं अहान और अनीत को ये करने से मना किया गया है. हाल ही में मोहित सूरी ने इस लेकर चुप्पी तोड़ी है.
Advertisment
फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं हो रहा?
आज के दौर में जब भी कोई फिल्म आती है, स्टार्स उसका जमकर प्रमोशन करते हैं. लेकिन मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) के स्टार्स ने इससे दूरी बनाई है. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने अहान पांडे और अनीत पड्डा का प्रमोशन करने से मना किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब इसे लेकर मोहित सूरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'ये सिर्फ मेरा ही नहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर और आदी सर (आदित्य चोपड़ा) सब का फैसला था. इंटरव्यू में बस यही सवाल किए जाते हैं कि फिल्म में काम करके कैसा लगा, कौन मस्ती करता था? मुझे नहीं लगता है कि ये सब सवाल जरूर हैं.'
मोहित सूरी ने चला 'आशिकी 2' वाला दांव?
अहना पांडे और अनीत पड्डा के प्रमोशन ना करने के बारे में बात करते हुए मोहित सूरी ने आशिकी 2 से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा- 'मुझे याद है, जब हम गोवा में सूट कर रहे थे, तो किसी ने भी आदित्या और श्रद्धा को नहीं पहचाना था. जिस दिन फिल्म रिलीज हुई, उसके बाद जिस तरह से लोगों के बीच आदित्य और श्रद्धा के लिए क्रैज था, वो फिल्म रिलीज से पहले नहीं हो सकता है. हमे पता चला कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही हैं.' इस दौरान मोहित सूरी ने ये भी कहा कि फिल्म रिलीज के बाद लोग स्टार्स को उनके लुक की वजह से नहीं काम के लिए देखते हैं.' बता दें, यही वजह है की सैयारा के लिए अहान और अनीत को प्रमोशन करने की इजाजत नहीं है.