44 की उम्र में 20 साल के एक्टर संग रोमांस करेंगी करीना कपूर? पहली बार निभाएंगी ऐसा किरदार

Kareena Kapoor Romance with Younger Actor: करीना कपूर खान अपनी अपकमिंग फिल्म में 20 साल के एक्टर संग रोमांस करती नजर आ सकती हैं. चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े अपडेट.

Kareena Kapoor Romance with Younger Actor: करीना कपूर खान अपनी अपकमिंग फिल्म में 20 साल के एक्टर संग रोमांस करती नजर आ सकती हैं. चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े अपडेट.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KAREENA (1)

Kareena Kapoor Photograph: (Social Media)

Kareena Kapoor Romance with Younger Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करते हुए कई स्टार्स को देखा गया है. फिर चाहे वो शाहरुख हो या सलमान हर किसी ने छोटी उम्र की हसीना संग स्क्रीन शेयर की है. हाल ही में रणवीर सिंह को उनकी अपकमिंग फिल्म धूरंधर में सारा अर्जुन संग रोमांस करता देखा गया है. दोनों की उम्र पर 20 साल का फर्क है. इस बीच अब करीना कपूर को लेकर भी ऐसी खबरें आ रही हैं. 44 की उम्र में करीना भी 20 साल एक एक्टर संग रोमांस करती नजर आ सकती हैं.

Advertisment

20 साल छोटे एक्टर संग रोमांस?

दरअसल, करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म में  20 साल छोटे एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इतना ही नहीं इस फिल्म में करीना पहली बार भूतनी का रोल प्ले करेगी. ये एक हॉरर फिल्म होगी. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी एक दम फ्रेश है और करीना पहली बार इस तरह के किरदार में नजर आने वाली है. इस फिल्म की कहानी हुसैन दलाल ने लिखी है. हालांकि इसका क्या नाम होगा और फिल्म कब आएगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

करीना कपूर पिछले साल क्रू और सिंघम अगेन में नजर आई थी.  क्रू में करीना के साथ तब्बू और कृति सेनन थी, ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं, सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. वहीं अब करीना निर्देशक मेघना गुलजार के साथ काम कर रही हैं और उनकी अगली फिल्म दायरा है. यह एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जो  सामयिक और भयावह सच्चाइयों का सामने लाती है. ये फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है और फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी फिलहाल मेकर्स ने जारी नहीं की है. 

ये भी पढ़ें- अहान पांडे-अनीत पड्डा नहीं कर सकते ‘Saiyaara' का प्रमोशन, मोहित सूरी ने चला 'Aashiqui 2' वाला दांव

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ kareena kapoor horror film
      
Advertisment