17 साल की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती की बहू संग हुई थी ऐसी हरकत, मजबूर होकर एक्ट्रेस को छोड़ी साउथ इंडस्ट्री

Mithun Chakraborty Daughter in Law Madalsa: मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने हाल ही में साउथ इंडस्ट्री छोड़ने पर बात की. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है.

Mithun Chakraborty Daughter in Law Madalsa: मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने हाल ही में साउथ इंडस्ट्री छोड़ने पर बात की. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Madalsa Sharma

Madalsa Sharma-Mithun Photograph: (Madalsa Sharma Instagram)

Mithun Chakraborty Daughter in Law Madalsa: टीवी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने अपनी एक्टिंग सो लोगों का खूब मनोरंजन किया है. यूं तो मदालसा को पहचान राजन शाही के सीरियल 'अनुपमा' से मिली. लेकिन एक साल पहले उन्होंने सीरियल को छोड़ दिया था.वहीं, मदालसा ने इससे पहले साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया था. लेकिम फिर  अचानक उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. अब एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है.

Advertisment

17 साल की उम्र में हुई ऐसी हरकत

हाल ही में, पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मदासला शर्मा (Madalsa Sharma) ने साउथ इंडस्ट्री छोड़ने पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा-  'साउथ इंडस्ट्री में मेरे साथ कुछ खराब चीजें हुईं, जिससे मुझे लगा कि मैं वहां काम नहीं कर पाऊंगी, क्योंकि उस रास्ते पर मैं नहीं चल सकती.' कास्टिंग काउच का जिक्र करते हुए मदालसा ने कहा- 'कास्टिंग काउच तो हर जगह है, मुझे थोड़ा साउथ इंडस्ट्री ने निराश किया. कोई अनुभव नहीं लेकिन एक बातचीत ने मुझे काफी असहज महसूस किया, वो वाकया क्या था ढंग से याद तो नहीं लेकिन तब मेरी उम्र 17 साल थी. उस घटना के बाद मैं मुंबई वापिस आ गई.

अनुपमा को लेकर कही ये बात

वहीं, अपने इस इंटरव्यू में मदालसा ने फेमस शो अनुपमा छोड़ने की वजह भी बताई. एक्ट्रेस ने कहा कि शो में 15 साल का लीप आने वाला था, इसलिए उन्होंने शो थोड़ा. एक्ट्रेस ने कहा- ' 15 साल लीप के बाद मुझे लगा कि मेरे  किरदार को खत्म कर देना चाहिए, जिसके लिए मैंने सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही से बात की थी.' मदालसा से जब पूछा गया कि क्या वो कभी शो में वापसी कर सकती है, तो इससे एक्ट्रेस ने साफ इंकार कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा- ' मैं शो छोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं. अब कुछ नए ऑफर्स उठाने का वक्त है.'

ये भी पढे़ं- मौत से पहले तड़प रही थी अरसद वारसी की मां, आखिरी इच्छा पूरी ना कर पाने का एक्टर को है अफसोस

ये भी पढे़ं- 'तुम्हारी नाजुक उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं', नाती अगस्त्य की फिल्म 'Ikkis' का ट्रेलर देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Mithun Chakraborty latest entertainment news Anupamaa latest news in Hindi Madalsa Sharma मनोरंजन न्यूज़
Advertisment