'तुम्हारी नाजुक उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं', नाती अगस्त्य की फिल्म 'Ikkis' का ट्रेलर देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Post for Agastya: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसे देखने के बाद बिग बी ने भावुक भरा पोस्ट शेयर किया है.

Amitabh Bachchan Post for Agastya: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसे देखने के बाद बिग बी ने भावुक भरा पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Agastya-Amitabh Bachchan

Agastya-Amitabh Bachchan Photograph: (Social Media)

Amitabh Bachchan Post for Agastya: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने साल 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चिज' (The Archies) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स  पर रिलीज की गई थी. वहीं., अब अगस्त्य  बिग स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म  'इक्कीस' का ट्रेलर  (Ikkis Trailer)  रिलीज कर दिया गया है. वहीं, नाती की फिल्म का ट्रेलर देखकर बिग बी बेहद ही इमोशनल हो गए और उन्होंने एक्स पर भावुक भरा नोट लिखा है.

Advertisment

नाती की फिल्म का ट्रेलर देख हुए भावुक

अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्म इक्कीस का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है.  फिल्म रियल कहानी पर बेस्ड हैं, जिसमें अगस्त्य एक फौजी के रोल में दिखेंगे, जिसे सरहद पर लड़ते हुए वीरगति प्राप्त हुई थी. वहीं, फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर इक्कीस का ट्रेलर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'अगस्त्य! जब तुम पैदा हुए थे, तो मैंने तुम्हें अपने हाथों में लिया था. कुछ महीने बाद मैंने तुम्हें फिर से अपने हाथों में लिया और तुम्हारी नाजुक उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं. आज तुम पूरी दुनिया के थिएटरों में परफॉर्म कर रहे हो. तुम स्पेशल हो, मेरी दुआएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं. तुम हमेशा अपने काम से नाम कमाओ और परिवार के लिए सबसे बड़ा गर्व बनो.'

कब रिलीज होगी फिल्म?

श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' के ट्रेलर में अगस्त्य नंदा की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है और फैंस बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इतना पता चल गया है कि ये फिल्म इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. वहीं, फिल्म में अगस्त्य के अलावा कई शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. जिसमें धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और दीपक दोबरियाल का नाम शामिल है. वहीं, इस फिल्म से अक्षय कुमारी की भांजी सिमर भाटिया (Simar Bhatia) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. सिमर फिल्म में अगस्त्य के साथ लीड रोल निभाती दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- 7 साल के फिल्मी करियर में अनन्या पांडे के पास है करोड़ों की नेटवर्थ, आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों की हैं मालकिन

ये भी पढ़ें- साईंबाबा फेम एक्टर के इलाज के लिए परिवार ने लगाई 15 लाख की गुहार, कपूर खानदान की इस बेटी ने की मदद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news Dharmendra latest news in Hindi Jaideep Ahlawat Amitabh Bachchan Post Agastya Nanda मनोरंजन न्यूज़ Ikkis Movie Ikkis Trailer
Advertisment