/newsnation/media/media_files/2025/10/30/arshad-warsi-2025-10-30-10-48-43.jpg)
Arshad Warsi Photograph: (Raj Shamami Youtube)
Arshad Warsi About Mother: अरशद वारसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है, लेकिन ये सब देखने के लिए उनके पास माता-पिता का साथ नहीं था. अरशद ने सिर्फ 14 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी मां के आखिरी पलों के बारे में बात की, इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें आजतक अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरा ना करने का अफसोस है. चलिए जानते हैं, अरशद ने क्या कुछ कहा?
मौत से पहली तड़पी एक्टर की मां
हाल ही में अरशद वारसी (Arshad Warsi) राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान जब एक्टर से उनके पैरेंट्स को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- ' 'मेरी मां सिंपल हाउसवाइफ थीं जो लाजवाब खाना बनाया करती थीं.' फिर जह अरशद ने उनकी मां के साथ बिताए आखिरी पलों के बारे में पूछा गया तो एक्टर भावुक नजर आए और उन्होंने कहा- 'मेरी मां को किडनी फेलियर था, वो डायलिसिस में थी तो डॉक्टरों ने उन्हें पानी देने से मना किया लेकिन वो लगातार मुझसे पानी मांगती रहीं. मैंने उन्हें कई बार मना किया. जिस रात उनकी मौत हुई उसके पहले उन्होंने मुझे बुलाकर फिर पानी मांगा लेकिन मैंने मना कर दिया.'
अरशद को आजतक है इसका अफसोस
अरशद वारसी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां को पानी देने से मना किया और कुछ घंटों के बाद उनकी मौत है गई. एक्टर ने कहा- 'वो रात मेरे लिए बहुत खतरनाक थी और आज भी मुझे इस बात का गिल्ट है. लेकिन मैं सोचता हूं कि अगर मैं पानी दे देता और वो चली जाती, तो वो खुद को कोसता की मेरी वजह से उनका निधन हो गया.' वहीं, अरशद ने आगे कहा कि वो पल उनके लिए ऐसा है जिसे वो आज भी बदलना चाहते हैं. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया था. वहीं, उन्हें 'जॉली एलएलबी 3' में भी देखा गया था.
ये भी पढ़ें- 7 साल के फिल्मी करियर में अनन्या पांडे के पास है करोड़ों की नेटवर्थ, आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों की हैं मालकिन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us