बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो कि अपने ग्लैमरस लुक से खूब चर्चा में रही थी. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल पाई जो कि हमेशा से स्टार बनना चाहती थी. एक्ट्रेस ने साल 2005 में फिल्म 'यहां' से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस कभी जर्नलिस्ट बनना चाहती थी. लेकिन उनकी किस्मत कुछ और ही चाहती थी. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मिनीषा लांबा की. जो कि 18 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगी.
मालकिन ने लगाया था चोरी का इल्जाम
एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही उनपर शुरुआत में चोरी का आरोप भी लगा था. एक्ट्रेस ने बताया कि वह पीजी में रहती थी. जिसके बाद मालकिन ने उन पर चोरी का इल्जाम लगा दिया था. मिनीषा सोनी, कैडबरी, हाजमोला, एयरटेल, एलजी और सनसिल्क जैसे कई ब्रैंड का ऐड कर चुकी हैं.
कैटरीन के साथ रोमांस करने पर बोली
एक्ट्रेस 'कॉर्पोरेट', 'एंथनी कौन', 'बचना ऐ हसीनो', 'किडनैप', 'हम-तुम', 'भेजा फ्राई-2' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि अगर वह लेस्बियन बेस्ड फिल्म में नजर आती, तो वह कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करना ज्यादा पसंद करती. उन्होंने कहा- कटरीना एक एंजेल की तरह दिखती हैं, हालांकि मैं उनकी फ्रेंड नहीं और शुक्र है क्योंकि फिर ये सब सुनने में अजीब ही लगता.
इस नेता के बेटे के साथ जुड़ा नाम
मिनिषा ने साल 2015 में ब्वॉयफ्रेंड रेयान थॉम से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी और सभी को हैरान कर दिया था. मिनिषा की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम दिग्गज अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के साथ जुड़ चुका है. इसके साथ ही मिनिषा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' की हिस्सा भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- खतरे में बाॅलीवुड! सैफ अली खान ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के मन्नत में भी घुसने की हुई साजिश, सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे एल्विश यादव, मीडिया से भिड़ते आए नजर