/newsnation/media/media_files/2025/01/17/tJj8k8Bl32QzFARa51EB.jpg)
शाहरुख के घर की भी हुई रेकी
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif ali khan) पर हाल ही में एक चोर ने घर में घुसकर हमला किया, जिसमें अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता पर चोर ने चाकू से 6 बार वार किया है, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके बाद सैफ को फौरन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी भी की गई. सैफ पर हुए इस हमले ने पूरे इंडस्ट्री को दहला कर रख दिया है. इसी बीच अब हाल ही में एक और ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं.
शाहरुख के घर की भी हुई रेकी
दरअसल हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ दिनों पहले अभिनेता शाहरुख खान के घर में घुसने की भी कोशिश की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2-3 दिन पहले यानि कि 14 जनवरी के आसपास शाहरुख खान के बंगले मन्नत में भी एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की थी. शख्स ने शाहरुख खान की मन्नत के पीछे की तरफ 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर उनके घर की रेकी की थी. हालांकि, दीवार पर चढ़ने के बावजूद वे जाल के कारण बंगले में प्रवेश करने में असफल रहा.
Mumbai, Maharashtra: On January 14, at 2:42 AM, a person attempted to peek into actor Shah Rukh Khan's house pic.twitter.com/GgcgbpGLMi
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
पुलिस को मिले ये सबूत
हालांकि शाहरुख के घर में घुसने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन पुलिस को शक है कि शाहरुख खान के घर रेकी करने वाला व्यक्ति वही है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया. क्योंकि शाहरुख के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज में जो शख्स उनके बंगले कि रेकी करते हुए देखा गया है उसकी कद- काठी और बॉडी स्ट्रक्चर उस शख्स से मेल खाता है, जिसने सैफ अली खान पर अटैक किया है. फिलहाल पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे इन मामलों को लेकर पूछताछ कि जाएगी तभी इन रहस्यों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल इन खबरों ने बाॅलीवुड में हलचल मचा दी है.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार, चाकू से किया ऐसा वार की एक्टर को हो सकता था पैरालिसिस