Bollywood Actress Life Story: हिंदी सिनेमा में 'ट्रेजडी क्वीन' के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में 1939 से लेकर 1972 तक काम किया था. अपने 33 साल के करियर में इस एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया. न्होंने बचपन में ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. लेकिन बेहद ही कम उम्र में इस एक्ट्रेस का निधन हो गाय, जब ये 38 साल की थी तो उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस हसीना से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं, जिनमें से एक फिल्म डायरेक्टर संग जुड़ा है. चलिए जानते हैं.
एक्ट्रेस संग डायरेक्टर ने की हरकत
हम बात कर रहे हैं, मीना कुमारी (Meena Kumari) की, जिनकी 1 अगस्त को 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है. एक समय था जब मीना कुमारी सबसे कामयाब और खूबसूरत एक्ट्रेस हुआ करती थीं. हीरो इनके साथ फिल्में करने से डरते थे कि कहीं वो फिल्म में अनदेखे न रह जाएं. एक बार एक बड़ी फिल्म शूटिंग के दौरान एक डायरेक्चर ने मीना संग गंदी हरकत की थी. डायरेक्टर ने लंच करने के बहाने मेकअप रूम में सबसे पहले मीना कुमारी के पैर पर अपना पैर रखा और फिर हाथ चूमने लगा. मीना कुमारी को जैसे ही फिल्म मेकर की हरकत का एहसास हुआ तो वो जोर-जोर से शोर मचाने लगीं और उन्होंने डायरेक्टर पर हाथ भी उठा दिया था. फिर सेट पर मौजूद लोगों को पता चल गया था.
डायरेक्टर ने ऐसे लिया बदला
उस समय तो डायरेक्टर चुप रहा और फिर सबको कहने लगा कि ये एक सीन की रिहर्सल थी. लेकिन बाद में उसने मीना कुमारी से बदला लिया. कॉन्ट्रैक्ट के चलते मीना फिल्म नहीं छोड़ सकती थी. लेकिन बाद में डायरेक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट बदल दी. स डायरेक्टर ने सीन शुरू करने से पहले कहा कि शॉट नजदीक का है, ऐसे में मीना को असली जोरदार थप्पड़ मारा जाए, जिससे रीटेक न करना पड़े. फिर डायरेक्टर के कहने पर हीरो ने मीना को थप्पड़ मारा, मीना हिल गईं और उनका गाल लाल पड़ गया. लेकिन बदला लेने के चक्कर में फिल्म मेकर ने शॉट खराब कहकर बार-बार शूट करवाया और एक्ट्रेस को 31 थप्पड़ खाने पड़े. इस किस्से का जिक्र एक बार एक्टर अनवर हुसैन ने भी किया था.
ये भी पढ़ें- डिटॉल की बोतल में शराब भरकर पीती थीं ये एक्ट्रेस, सिर्फ 2 रुपये के लिए पति ने तोड़ दिया था दिल
ये भी पढ़ें- 'वो मुझे शेख को बेच ना दें', अपने ही पति को लेकर इस एक्ट्रेस ने कही थी ऐसी बात