'वो मुझे शेख को बेच ना दें', अपने ही पति को लेकर इस एक्ट्रेस ने कही थी ऐसी बात

Bollywood Actress about Husband: ये एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. एक बार इन्होंने अपने पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए थे.

Bollywood Actress about Husband: ये एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. एक बार इन्होंने अपने पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Taapsee Pannu

Bollywood Actress Photograph: (Social Media (Instagram))

Bollywood Actress about Husband: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.  बिना किसी गॉडफादर के ये हसीनाएं बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुई है. हम इन्हीं में एक हसीना के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता है. साथ ही वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है.  एक बार इन्होंने अपने पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए थे.  चलिए जानते हैं, कौन है ये बॉलीवुड हसीना.

Advertisment

कौन है बॉलीवुड की ये बेबाक एक्ट्रेस?

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, साल 2013 में बॉलीवुड में ‘चश्मे बद्दूर’से डेब्यू करने वाली तापसी पन्नू की, जो 1 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन (Taapsee Pannu Birthday) मना रही हैं. तापसी ने अपने करियर की शुरुअत तेलुगु मूवी ‘झुम्मांदी नादम’ से की थी. उन्होंने तमिल और मलयालम सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड में एंट्री की. एक्ट्रेस ने ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’  ‘पिंक’, ‘जुड़वा 2’, ‘मनमर्जियां’, ‘थप्पड़’,‘बदला’ और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में काम किया. करियर में तो तापसू ने खूब नाम कमाया. लेकिन, एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रही हैं. उन्होंने दिसंबर 2023 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मथियास बो (Mathias Boe) से शादी की थी लेकिन साल 2024 में इसका खुलासा किया था.

पति को लेकर कही थी ऐसी बात

तापसी पन्नू ने एक बार अपने पति मैथियास बो से पहली मुलाकात के बारे में बताया था. जहां उन्होंने मैथियास द्वारा खुद को बेचने का किस्सा शेयर किया था. हसीना ने  रौनक रजानी संग बातचीत में कहा था- 'मैं मैथियास से पहली बार दुबई में मिली थी. लेकिन मेरे दोस्त काफी चिंता में आ गए थे. सभी ने मुझे अपना ख्याल तक रखने की हिदायत थी और कहा था कि कहीं बो मुझे शेख को बेच ना दें. दोस्त इस हद तक परशान थे उन्होंने एक-दूसरे दोस्त की बहन तक से कॉन्टैक्ट किया था, जो दुबई में रहती थीं. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ.' एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया था कि उनकी मुलाकात काफी बेहतरीन रही थी. बता दें, एक्ट्रेस ने करीब 9 साल डेट करने के बाद मैथियास से शादी की. 

ये भी पढ़ें- हीरोइन बनने से पहले डॉक्टर थी ये एक्ट्रेस, फिर ऐसे बदली किस्मत, बिग बी ने भी भेजा हाथ से लिखा खत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Taapsee Pannu Taapsee pannu birthday Happy Birthday Taapsee Pannu actress taapsee pannu मनोरंजन न्यूज़ Taapsee Pannu controversy
      
Advertisment