/newsnation/media/media_files/2025/08/01/meena-kumari-2025-08-01-08-57-10.jpg)
Meena Kumari Photograph: (Social Media)
Bollywood Actress Birth Anniversary: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री कि मशहूर एक्ट्रेस, जिनकी खूबसूरती के सभी दिवाने थे. ये एक्ट्रेस अपने करियर में जितनी ज्यादा सफल थी उतना ही ज्यादा उन्होंने अपने जिंदगी में गम देखें.उनका जीवन दुखों से भरा था और उनका अंत भी दर्दनाक रहा. एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. परिवार की जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने न बचपन देखा और न जवानी. जब वह सफल एक्ट्रेस बन गईं तो उन्हें शराब की लत लग गई. शादी की तो पति ने भी कद्र नहीं की. चलिए जानते हैं इस दिग्गज एक्ट्रेस के बारे में-
कौन है ये मशहूर दिग्गज एक्ट्रेस?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/01/meena-kumari-2-2025-08-01-09-21-42.jpg)
ये मशहूर एक्ट्रेस कोई और नहीं, कोहिनूर, पाकिजा, साहब बीवी और गुलाम, और बैजू बावरा जैसी क्लॉसिकल फिल्में देने वाली ट्रेजिडी क्वीन (Tragedy Queen) मीना कुमारी (Meena Kumari) है, जिनकी 1 अगस्त को 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 1 अगस्त 1933 में हुआ था और महज 38 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया था. एक्ट्रेस ने अपने जीवन में जिसे भी प्यार किया, अंत में सबने उनका साथ छोड़ दिया था. एक्ट्रेस फिल्म डायरेक्टर कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) को दिल दे बैठी थी और परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने उनसे शादी की थी. लेकिन मीना कुमारी के पति ने उन पर बहुत जुल्म किए, उन्हें मारते-पीटते थे. जिसके बाद वो शराब की आदी हो गई थी.
2 रुपए के लिए तोड़ा था दिल
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/01/meena-kumari-1-2025-08-01-09-22-09.jpg)
अन्नू कपूर ने अपने शो 'द गोल्डन एरा विद अन्नू कपूर' में मीना कुमारी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था. मीना कुमारी हमेशा मालिश करवाया करती थीं. वो भले ही काफी कमाती थीं, लेकिन पैसे का हिसाब उनके पति कमाल अमरोही और उनके असिस्टेंट रखते थे. मीना की मालिश करवाने जो महिला आया करती थी वो काफी समय से उनसे तनख्वाह में 2 रुपए बढ़ाने की बात कर रही थी. लेकिन जब मीना ने ये बात अपने पति को बताई तो उन्होंने अनसुना कर दिया और जब दोबारा एक्ट्रेस ने पूछा तो कहा कि'आखिर तुम्हे महीने भर मालिश करवाने की जरूरत ही क्या है?' पति की बात सुन सिर्फ दो रुपये के लिए मीना कुमारी ने मालिश करवाना छोड़ दिया.
डेटॉल की बोतल में पीती थीं शराब
लगातार शराब का सेवन करने की वजह से मीना कुमारी बीमार रहने लगीं. 1968 में मीना कुमारी को लिवर सिरोसिस का पता चला था. मीना के पति कमाल अमरोही जानते थे कि शराब की लत से मीना की हालत बिगड़ती जा रही है, ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस को खूब समझाया था और शराब पीने के लिए मना किया था. मीना ने भी वादा किया कि वो शराब नहीं पिएंगी. लेकिन एक दिन जब कमाल अमरोही उनके घर पहुंचे तो देखा कि बाथरूम में रखी डेटॉल की बोतल में मीना कुमारी शराब भरकर रखती थी. मीना रोज चोरी-छिपे शराब पिया करती थी. ऐसे ही धीरे-धीरे शराब ने उनकी जिंदगी ले ली.
ये भी पढ़ें- 'वो मुझे शेख को बेच ना दें', अपने ही पति को लेकर इस एक्ट्रेस ने कही थी ऐसी बात