/newsnation/media/media_files/2025/11/04/masti-4-2025-11-04-14-53-22.jpg)
Masti 4 Photograph: (Zee Studios Youtube)
Mastiii 4 Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख(Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) की जबरदस्त तिकड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. मेकर्स ने इन तीनों की अपकमिंग फिल्म मस्ती 4 का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस बार फिल्म का मजा दुगना होने वाला है, क्योंकि फिल्म मस्ती 4 में अरशद वारसी और तुषार कपूर की एंट्री होने वाली है. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में डार्क जोक्स और एंटरटेनमेंट का धमाका देखने को मिलेगा. ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं.
मस्ती 4 का ट्रेलर रिलीज
हाल ही में फिल्म मस्ती 4 का ट्रेलर देखकर साफ लगता है कि इस बार की कहानी बड़ी ही दिलचस्प होने वाली है. फिल्म में दोस्ती, शादी और ढेर सारी मस्ती देखने को मिलने वाली है. वहीं, फिल्म के मेकर्स ने फैंस की डिमांड को नजर रखते हुए हर सीन को ऐसा बनाया है कि हंसते-हंसते आपका मुंह थक जाएगा. रितेश, विवेक और आफताब अपने पुराने मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कॉमेडी के मास्टर स्टार अरशद वारसी (Arsad Warsi) तीनों को लव विशा के बारे में बताएंगे और यही से फिल्म की मस्ती अलग लेवल पर जाएगी.वहीं, तुषार कपूर (Tushar Kapoor) भी फिल्म में एक अलग ही मजा लेकर आएंगे.
कब होगी फिल्म रिलीज
मस्ती 4 का ट्रेलर देखकर इतना तो पक्का है कि इस बार मस्ती का लेवल 4 गुना ज्यादा होने वाला है. बता दें, साल 2024 में फिल्म मस्ती 4 का एलान हुआ था. वहीं, मेकर्स ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. तब से ही फिल्म की डेट को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. फिल्म अब 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: HAQ: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म पर रोक की मांग, मेकर्स पर उठे ये सवाल
ये भी पढ़ें- Masti 4 का एनसेंबल पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us