HAQ: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म पर रोक की मांग, मेकर्स पर उठे ये सवालेा

Emraan-Yami Flim Haq Controversy: इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म हक सुर्खियों में बनी हुई है. जी हां, फिल्म को लेकर करवाई चालू है, जहां शाह बनो बेगम की वारिसों ने फिल्म को रिलीज रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.

Emraan-Yami Flim Haq Controversy: इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म हक सुर्खियों में बनी हुई है. जी हां, फिल्म को लेकर करवाई चालू है, जहां शाह बनो बेगम की वारिसों ने फिल्म को रिलीज रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Haq

Haq Photograph: (Junglee Pictures)

Emraan-Yami Flim Haq Controversy: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'हक' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है.फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, फिल्म हक की कहानी फेमस शाह बेगम केस से इंस्पायर्ड बताई जा रही है. ऐसे में शाह बनो की बेटी ने फिल्म के मेकर्स पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए याचिका दायर की है.

Advertisment

फिल्म की रिलीज पर लगी रोक 

बता दें, फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है. रिपोर्ट की मुताबिक, शाह बनो की बेटी  सिद्दीका बेगम ने फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा, जंगली पिक्चर्स, बावेजा स्टूडियो और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष को फिल्म के प्रकाशन, स्क्रीनिंग, प्रचार या रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की मांग रखी है. इसे लेकर सिद्दीका बेगम ने याचिका दायर भी की है. इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए सिद्दीका बेगम की तरफ से वकील तौसीफ वारसी ने दावा किया कि फिल्म मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत कर रही है. मेकर्स ने शाह बनो बेगम की वारिसों से इसके लिए कोई कानूनी अनुमति नहीं ली. 

मेकर्स ने दिया करार जवाब 

वहीं, 3 नवंबर को इंदौर हाईकोर्ट कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. जिसमें सिद्दीका बेगम की याचिक पर मेकर्स की ओर से कहा गया फिल्म का टीजर और ट्रेलर एक काल्पनिक कहानी बुनते हैं. इस दौरान मेकर्स ने ये तर्क भी रखा कि फिल्म की शुरुआत में ही कहा गया है कि यह काल्पनिक कहानी है, बायोपिक नहीं है. इसलिए फिल्म को बनाने के लिए शाह बानो के वारिसों से सहमति लेने की जरूरत नहीं पड़ी. साथ ही फिल्म को लेकर कई प्लेटफॉर्म में ये दावा भी किया जा रहा है कि ये शाह बेगम केस से इंस्पायर्ड है. हालांकि मेकर्स ने इससे इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें:  तान्या मित्तल को हो गया अमाल मलिक से प्यार? जाहिर की अपनी फीलिंग्स तो घरवालों ने जमकर उड़ाया मजाक

Haq Emraan Harshmi Yami Gautam hyderbad court
Advertisment