/newsnation/media/media_files/2025/11/04/bigg-boss-19-updates-farhana-bhatt-aksed-tanya-mittal-loves-amaal-mallik-contestants-tease-her-she-l-2025-11-04-11-48-21.jpg)
Tanya Mittal Amaal Malik Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: टीवी शो बिग बॉस 19 इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. घर में इस समय जो बड़ा मुद्दा चल रहा है वो है मालती और अमाल के बीच हुई लड़ाई, जिसका टॉपिक है कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी. कई लोगों ने तो ये भी कह डाला कि दोनों ने एक दूसरे को डेट किया है. दूसरी ओर अब तान्या मित्तल पर सवाल उठने लगे हैं कि वो अमाल को पसंद करती हैं. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें घरवालें कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. 
तान्या-अमाल के रिश्ते पर उठे सवाल
इस हफ्ते बिग बॉस 19 की शुरुआत बड़ी इमोशनल रही. जहां प्रणित मोरे के एलिमिनेट होने से गौरव खन्ना काफी उदास नजर आए. वहीं, मालती खुद अमाल के साथ उनके पास्ट रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा करती दिखीं. इसी बीच मेकर्स ने शो का एक प्रोमो जारी किया, जिसमें फरहाना तान्या से पूछ रही थी कि अमाल और तान्या क्या रिश्ता क्या कहलाता हैं. फरहाना तान्या को समझाते हुए कहती हैं, 'अमाल से बाहर भी दुनिया है. इतना नहीं मरते किसी पर, तुम अमाल के सामने अलग इंसान क्यों बन जाती हो. इतना भी उसकी चिंता मत करो कि दुनिया तुम्हे चेप बोलने लगे. क्या तुम सच में अमाल के लिए फील करती हो?'
तान्या करती है अमाल को पसंद?
प्रोमो में आगे फरहाना के सवाल का जवाब देते हुए तान्या कहती कि वो अमाल की बेहद चिंता करती है, वो उनका ध्यान अपनी खुशी के लिए रखती है. लोगों को जो समझना है जो बात करनी है करने दो मुझे फर्क नहीं पड़ता है. प्रोमो के आखिरी में नीलम गिरी, शहबाज बदेशा और कुनिका सदानंद तान्या और अमाल के रिश्ते पर बात करते नजर आए. नीलम ने पूछा कि 'क्या तान्या अमाल को पसंद करती है?' शहबाज ने इस बात पर हामी भरते हुए कहा कि कंफर्म वो अमाल के लिए फील करती है. तभी कुनिका ने हंसते हुए कहा, 'अब तो अमाल को तान्या का भाई बना दिया है.' जिसके बाद घरवालें जोर जोर से हंसने लगते हैं. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: Kerala State Film Award: ममूटी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, नेशनल सम्मान न मिलने पर भड़के प्रकाश राज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us