/newsnation/media/media_files/2025/10/23/masti-4-2025-10-23-13-32-18.jpg)
कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइज ‘मस्ती’ एक बार फिर अपने चौथे पार्ट ‘मस्ती 4’ के साथ दर्शकों को हंसी के झूले पर झुलाने के लिए तैयार है. वेवबैंड प्रोडक्शन ने मिलाप मिलन जवेरी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का दूसरा पोस्टर लॉन्च कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी. पोस्टर में एक बार फिर दिख रहे हैं बॉलीवुड के ओजी मस्ती बॉयज- रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी, जो अमर, मीत और प्रेम के किरदार में वापसी कर रहे हैं.
चार गुना ज्यादा मस्ती, शरारत और हंसी
फिल्म ‘मस्ती 4’ को पहले से भी ज्यादा मस्ती, अफरातफरी और पागलपन से भरपूर बताया जा रहा है. इस बार की कहानी बड़े पैमाने पर फिल्माई गई है, जिसमें शानदार विदेशी लोकेशन्स, मजेदार कॉमेडी एलिमेंट्स और चटपटी म्यूजिक धुनें शामिल होंगी. फिल्म के मेकर्स का कहना है कि यह मूवी आज के दौर की कॉमेडी को एक नया आयाम देगी.
ओजी तिकड़ी की जबरदस्त वापसी
पोस्टर में ‘Love Visa’ जैसी चुलबुली टैगलाइन और रंगीन डिजाइन देखकर दर्शकों को ओरिजिनल ‘मस्ती’ की याद आ गई. रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी एक बार फिर अपनी पुरानी केमिस्ट्री और हास्य से लोगों को लोटपोट करने वाली है. फैंस लंबे समय से इस रीयूनियन का इंतजार कर रहे थे, और अब जब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है, तो उत्साह अपने चरम पर है.
नई स्टार कास्ट और सरप्राइज कैमियो
इस बार मस्ती गैंग में नई चमक जोड़ने आ रही हैं श्रेया शर्मा, रुई सिंह और एलनाज नोरोजी. साथ ही फिल्म में कुछ सरप्राइज कैमियो भी होंगे जो पुराने फैंस को सरप्राइज देंगे.
भव्य निर्माण और दमदार टीम
‘मस्ती 4’ को वेवबैंड प्रोडक्शन और जी स्टूडियोज ने प्रस्तुत किया है, जबकि इसे मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. निर्माताओं में ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल शामिल हैं.
आपको बता दें कि फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि ‘मस्ती 4’ साल की सबसे बड़ी और सबसे मजेदार कॉमेडी फिल्म साबित होगी.
यह भी पढ़ें- सारा अली खान से अर्जुन कपूर तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स के ऑउटफिट आइडियाज से इस भाई दूज पर अपने लुक को दीजिए खास टच
यह भी पढ़ें- Thamma और Ek Deewane ki Deewaniyat, जानें दूसरे दिन किस फिल्म ने की ज्यादा कमाई