/newsnation/media/media_files/2025/10/23/bhai-dooj-2025-matching-outfit-ideas-from-bollywood-actresses-and-their-brothers-know-how-to-make-th-2025-10-23-12-59-42.jpg)
Bhai Dooj 2025 Outfit Ideas
Bhai Dooj 2025 Outfit Ideas: दिवाली के बाद अब पूरे देश में भाई दूज की धूम मची है. यह खास त्योहार भाई-बहन के खट्टे-मीठे रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का अवसर होता है. इस दिन भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं और साथ में खूबसूरत पल बिताते हैं. अगर आप भी भाई दूज को थोड़ा खास बनाना चाहते हैं, तो अपने भाई के साथ ट्विनिंगआउटफिट्स पहन सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनके भाइयों के मैचिंग आउटफिट्स से जुड़े कुछ बेहतरीन आइडियाज देने जा रहे हैं, जिससे आप इस त्योहार पर स्टाइलिश भी दिखें और एक खूबसूरत याद भी बना सकें.
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) से आउटफिटट इंस्पिरेशन ले सकते हैं. सारा अक्सर अपने भाई इब्राहिम के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कई बार दोनों को कोऑर्डिनेटेड या मैचिंग कपड़ों में भी देखा गया है, जो भाई-बहन की बॉन्डिंग के साथ-साथ फैशन गोल्स भी देते हैं. khan
अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश और चर्चित भाई-बहन की जोड़ियों में से एक हैं. दोनों न सिर्फ अपने फैशन सेंस बल्कि एक-दूसरे के साथ दिखने वाली बॉन्डिंग के लिए भी चर्चा में रहते हैं. भाई दूज जैसे खास मौके पर आप इनसे स्टाइल इंस्पिरेशन ले सकते हैं और ट्रेंडी आउटफिट्स में ट्विनिंग कर एक परफेक्ट फैमिली लुक क्रिएट कर सकते हैं. श्वेता के एलीगेंट लुक्स और अभिषेक के क्लासिक इंडियन वियर कॉम्बिनेशन से आप अपनी भाई-बहन के रिश्ते में और भी चार चांद लगा सकते हैं.
अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर
भाई दूज के खास मौके पर अगर आप कुछ स्टाइलिश और ट्रेडिशनल ट्राई करना चाहते हैं, तो अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इंस्पिरेशन से ले सकते हैं. अंशुला अपने ट्रेडिशनल लुक में बेहद ग्रेसफुल नजर आती हैं, जबकि अर्जुन कपूर एथनिक वियर में काफी डैशिंग लगते हैं. दोनों का ये सिंपल लेकिन क्लासिक लुक भाई-बहन की ट्विनिंग के लिए परफेक्ट आइडिया हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: सारा और इब्राहिम से रिद्धिमा-रणबीर तक, एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं बॉलीवुड के ये भाई-बहन