/newsnation/media/media_files/2025/10/18/bollywood-brother-sister-1-2025-10-18-09-57-54.jpg)
Bollywood Brother-Sister Photograph: (Social Media/Instagram)
Bhai Dooj 2025: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, वहीं अब 23 अक्टूबर को भाई-दूज मनाया जा रहा है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे भाई-बहन हैं, जो एक-दूसरे के साथ बेहद गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे सिबलिंग्स हैं, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. ये लोग एक दूसरे से लड़ते हैं लेकिन केयर भी उतनी ही करते हैं. भाई दूज के मौके पर चलिए जानते हैं, बालीवुड के कुछ ब्रदर सिस्टर की बॉन्डिंग के बारे में-
रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) का आता है. रणबीर अपनी बड़ी बहन पर पर जान छिड़कते हैं. एक्टर ने अपने नए घर पर एक स्पेशल कमरा भी उनके लिए बनवाया है.
सलमान खान और अलवीरा-अर्पिता
बॉलीवुड के रियल भाई जान सलमान खान (Salman Khan) अपनी बहनों पर जमकर प्यार लुटाते हैं. अलवीरा खान (Alvira) सलमान की रियल सिस्टरं है और अर्पिता (Arpita) को एक्टर के पैरेंट्स ने गोद लिया था. लेकिन सलमान दोनों ही बहनों को एक समान प्यार करते हैं.
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हैं. दोनों सिर्फ भाई बहन ही नहीं है, बल्कि एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों की प्यार भरी नोकझोंक भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
सुहाना खान और आर्यन-अबराम
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी अपने दोनों भाई आर्यन खान (Aryan Khan) और अबराम खान (Abraham) को बहुत प्यार करती हैं. तीनों के बीच बहुत गहरा बॉन्ड है. वहीं, बड़े भाई के तौर पर आर्यन काफी प्रोटेक्टिंग हैं और दोनों का काफी ध्यान रखते हैं.
अर्जुन कपूर-अंशुला कपूर
अर्जुन कपूर की रियल बहन अंशुला (Anshula Kapoor) हैं और दोनों भाई-बहन के बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग है. लेकिन अर्जुन (Arjun Kapoor) अपनी दो सौतेली बहने जान्हवी कपूर (Janhvi) और खुशी (Khushi Kapoor) को भी बेहद प्यार करते हैं और उनका ख्याल रखते हैं. इन सभी के बीच गहरी बॉन्डिंग है.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का वो दमाद एक्टर, जिसने आमिर खान संग दी सुपरसहिट फिल्म, अब बॉलीवुड से बना ली दूरी