Thamma और Ek Deewane ki Deewaniyat, जानें दूसरे दिन किस फिल्म ने की ज्यादा कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat-Thamma Box Office Colletion: दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'थामा' दोनों में ही जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, दोनों फिल्मों ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई की.

Ek Deewane Ki Deewaniyat-Thamma Box Office Colletion: दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'थामा' दोनों में ही जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, दोनों फिल्मों ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
film ek deewane ki deewaniyat and thamma box collection know which one is superhit

Ek Deewane Ki Deewaniyat-Thamma

Ek Deewane Ki Deewaniyat-Thamma Box Office Colletion: दिवाली के मौके पर एक साथ रिलीज हुई फिल्म 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है. एक तरफ जहां आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' अपने यूनिक हॉरर-कॉमेडी तड़के से दर्शकों को लुभा रही है, वहीं हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपनी इमोशनल लव-स्टोरी और शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रही है. दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

Advertisment

‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) का निर्देशन मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) ने किया है. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की इस इमोशनल लव स्टोरी ने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि पहले दिन फिल्म ने करीब 9 करोड़ कमाए थे. इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल कारोबार लगभग 16.50 करोड़ तक पहुंच गया है. करीब 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, खासकर लीड जोड़ी हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और दमदार परफॉर्मेंस ने लोगो का दिल जित लिया है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में यह फिल्म आसानी से 50 करोड़ का कड़ा आंकड़ा पार कर सकती है.

फिल्म 'थामा' की शानदार कमाई 

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'थामा' ने रिलीज के पहले दिन लगभग 24 करोड़ की कमाई की, हालांकि दूसरे दिन कलेक्शन घटकर 18 करोड़ पहुंच गया. वहीं, इसके बाद भी फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में लगभग 42 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है. बता दें, दिनेश विजान के बैनर तले बनी यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी हॉरर कॉमेडी मूवी है, जिसका बजट करीब 145 करोड़ है.

वहीं, फिल्म में नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा के डांस नंबरों ने भी फिल्म की लोकप्रियता बढ़ा दी है, उम्मीद है कि भाई दूज की छुट्टी के चलते इसके कलेक्शन में और उछाल देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के कलेक्शन को देखे तो फिल्म 'थामा' ने लगभग 18 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाए रखी है, जबकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 7.50 करोड़ के करीब कमाई की है, यानी कलेक्शन के हिसाब से फिलहाल 'थामा' हिट चल रही है.

ये भी पढ़ें:  'हम साथ-साथ हैं' से 'रक्षाबंधन' तक, भाई दूज पर देखें भाई-बहन के रिश्ते पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Sonam Bajwa Harshvardhan Rane actress Rashmika Mandanna Aayushman Khurana Thamma Box Office Collection Thamma Ek Deewane ki Deewaniyat
Advertisment