'हम साथ-साथ हैं' से 'रक्षाबंधन' तक, भाई दूज पर देखें भाई-बहन के रिश्ते पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में

Bhai Dooj 2025: आज भाई दूज के मौके पर अगर आप भी भाई-बहन के इस प्यारे से रिश्ते को और गहराई से महसूस करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं, कुछ ऐसी खास बॉलीवुड फिल्में जो इस बंधन को खूबसूरती से दर्शाती हैं.

Bhai Dooj 2025: आज भाई दूज के मौके पर अगर आप भी भाई-बहन के इस प्यारे से रिश्ते को और गहराई से महसूस करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं, कुछ ऐसी खास बॉलीवुड फिल्में जो इस बंधन को खूबसूरती से दर्शाती हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bhai dooj 2025 special films based on bhai behen relationship see here list

Bhai Dooj 2025

Bhai Dooj 2025: दिवाली के बाद आज पूरे देश में भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस त्यौहार पर बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी फिल्में है, जो परिवार और भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाती है. इन फिल्मों को देखकर न सिर्फ आपका दिल छू जाएगा, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत भी और अच्छे से समझ आएंगी. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन फिल्मों के क्या नाम है?

Advertisment

Badi Behen 

फिल्म 'बड़ी बहन' एक बहन की कहानी पर बेस्ड है. ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कादर खान, असरानी, राज बब्बर, मीनाक्षी शेशाद्री जैसे सितारे देखने को मिलेंगे.

Hum Saath - Saath Hain

बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' एक पारिवारिक ड्रामा है. इस फिल्म की कहानी तीन भाई और एक बहन की है. बात करें स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान एक साथ नजर आते हैं.  

Sarbjit

साल 2016 में आई फिल्म 'सरबजीत' ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा की फिल्म है. ये फिल्म भाई बहन के मजबूत रिश्ते को दिखाती है. इमोशंस से भरपूर ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Raksha Bandhan

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की हिट फिल्म रक्षाबंधन साल 2022 में आई थी. इस फिल्म में आपको एक भाई का अपनी बहन के लिए प्यार और त्याग देखने को मिलेगा. ये फिल्म दहेज कुप्रथा के बारे में हैं.

Jigra

फिल्म 'जिगरा' साल 2023 में आई रिलीज हुई थी. आलिया भट्ट की इस फिल्म को फैंस ने भी खूब सराहा था. इस फिल्म की कहानी एक बहन की है, जो अपने भाई के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है. इस फिल्म के साथ इसका गाना भी लोगों को खूब पसंद आया था.

ये भी पढ़ें: Chhath पूजा से पहले शारदा सिन्हा का गाना ‘पहिले-पहिल छठी मैया’ हुआ वायरल, यूट्यूब पर मिल चुके है 67 मिलियन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood Movies Based on Bhai Behen Relationship Bollywood Celebs Bhai Dooj Bhai Dooj 2025
Advertisment