/newsnation/media/media_files/2025/10/21/chhath-2025-sharda-sinha-song-pahile-pahil-chhathi-maiya-viral-2025-10-21-15-02-30.jpg)
Chhath 2025 Sharda Sinha Bhojpuri Song
Chhath 2025 Sharda Sinha Bhojpuri Song: दिवाली की धूम के बाद अब पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. ये पर्व खासकर इन शहरों में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इस साल भी लाखों लोग छठ व्रत करेंगे, जिनमें से कई पहली बार इस कठिन व्रत को उठाएंगे. वहीं छठ पर्व की बात हो और शारदा सिन्हा का जिक्र न हो, ये पॉसिबल नहीं.
शारदा सिन्हा का छठ गीत फिर छाया
छठ गीतों की रानी कही जाने वाली शारदा सिन्हा का सुपरहिट गाना ‘पहिले-पहिल छठी मैया’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. भक्ति और भावनाओं से भरे इस गाने को लोग छठ से पहले खास तौर पर सुनना पसंद कर रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 6.7 करोड़ (67 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये गीत Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 8 महीने पहले रिलीज हुआ था और तब से ये लगातार लोकप्रियता बटोर रहा है.
गाने की कहानी और भावनात्मक अपील
‘पहिले-पहिल छठी मैया’ के वीडियो में एक भावनात्मक पारिवारिक कहानी दिखाई गई है. इसमें एक वृद्ध मां अब व्रत करने में असमर्थ होती हैं और चाहती हैं कि उनकी बहू उनके स्थान पर छठ का व्रत करे. बहू उनकी इच्छा मान लेती है और पहली बार पूरे मन और श्रद्धा से छठ व्रत करती है. गाना छठ व्रत की महत्ता, परंपरा और समर्पण को दर्शाता है. वीडियो में पूजा की तैयारी, भक्तिभाव और पारिवारिक रिश्तों की सुंदर झलक देखने को मिलती है. गीत की सादगी, संगीत और शारदा सिन्हा की मधुर आवाज इसे खास बनाती है.
शारदा सिन्हा का प्रभाव
शारदा सिन्हा का नाम छठ गीतों के साथ भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन चुका है. हर साल उनके गीत छठ के समय घर-घर गूंजते हैं और श्रद्धालुओं को भक्ति से सराबोर कर देते हैं. ‘पहिले-पहिल छठी मैया’ भी इसी कड़ी का एक शानदार उदाहरण है. अगर आप भी छठ की भावना में डूबना चाहते हैं, तो शारदा सिन्हा का ये गीत जरूर सुनें. ये न सिर्फ एक गाना है, बल्कि एक अनुभव है.
ये भी पढ़ें: Vash Level 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, जानें आप कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म?