Vash Level 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, जानें आप कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म?

Vash level 2 OTT Release: ब्लॉकबस्टर फिल्म वश लेवल 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. तो आइए जानते हैं आप ओटीटी पर घर बैठे इसे कहां देख सकते हैं.

Vash level 2 OTT Release: ब्लॉकबस्टर फिल्म वश लेवल 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. तो आइए जानते हैं आप ओटीटी पर घर बैठे इसे कहां देख सकते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Vash level 2 OTT Release know when and where you can watch this film

Vash level 2 OTT Release

Vash level 2 OTT Release: सुपरनेचुरल ड्रामा वश लेवल 2 को लेकर फैंस के बीच अलग ही दीवनगी देखने को मिली. ये फिल्म साल 2023 में आई साइकोलॉजिकल हॉरर वश का रिमेक है. इसी की कहानी को आधार लेकर अजय देवगन ने शैतान बनाई थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल हुई थी. इसके पहले पार्ट की तरह ही वश लेवल 2 को भी उतना ही प्यार मिल रहा है. वहीं अब उन लोगों के लिए जूस न्यूज़ सामने आ गई है, जो इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे. जी हां, ब्लॉकबस्टर फिल्म वश लेवल 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. आइए जानते हैं आप ओटीटी पर घर बैठे इसे कहां देख सकते हैं. 

Advertisment

कब और कहां देख पाएंगे ‘वश लेवल 2’?

फिल्म 22 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की है. दर्शक इस फिल्म को गुजराती और हिंदी दोनों भाषाओं में देख सकेंगे. बता दें कि ये फिल्म साल 2023 में आई हिट फिल्म ‘वश’ का सीक्वल है, जिसे बेस्ट गुजराती फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 'वश लेवल 2' का थिएट्रिकल रिलीज 27 अगस्त 2025 को हुआ था और इसे काफी सराहना मिली थी.

स्टारकास्ट और टीम

फिल्म का निर्देशन कृष्णादेव याज्ञनिक ने किया है.मुख्य भूमिकाओं में जानकी बोड़ीवाला, हितू कनोडिया, मोनल गज्जर और हितेन कुमार नजर आए हैं. फिल्म का निर्माण कल्पेश सोनी और कृणाल सोनी ने किया है, जबकि Panorama Studios ने इसे डिस्ट्रीब्यूट किया. संगीत एंड्रू सैमुअल का है और एडिटिंग शिवम भट्ट ने की है.

बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन

लगभग 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इसने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर करीब 69.25% का प्रॉफिट दर्ज किया. ‘वश लेवल 2’ 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बनी. बता दें, पहले स्थान पर फिल्म ‘Umbarro’ रही.

ये भी पढ़ें: अपने पीछे कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए एक्टर असरानी? जानें कॉमेडियन की नेट वर्थ

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Vash Level 2 film vash Vash level 2 OTT Release
Advertisment