/newsnation/media/media_files/2025/10/21/industry-comedian-asrani-died-at-age-84-know-his-networth-and-bollywood-journey-2025-10-21-13-04-26.jpg)
Asrani Net Worth
Asrani Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और दिग्गज एक्टर गोवेर्धन असरानी ने दिवाली के दिन 20 अक्टूबर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबे समय से बीमार चल रहें एक्टर ने दिवाली के दिन आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्टर असरानी के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक के लहर दौड़ गई है. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में असरानी की फिल्म और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
मिडिल क्लास फैमिली से थे गोवर्धन असरानी
बता दें, गोवर्धन असरानी का जन्म राजस्थान के जयपुर के इलाके के हिन्दू सिंधी परिवार में हुआ था. एक्टर ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल से कम्पलीट की थी. दिवंगत एक्टर असरानी एक मिडिल क्लास फैमिली से थे. यही वजह थी कि एक्टर को अपने खर्चे उठाने के लिए ऑल इंडिया रेडियो, जयपुर में काम करना पड़ा था. असरानी ने ऑल इंडिया रेडियो में एक वॉइस आर्टिस्ट के रूप में काम किया था.
असरानी ने इन फिल्मो में किया था काम
साल 1967 में फिल्म 'हरी कांच की चूड़ियां' से बॉलीवुड से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले असरानी ने अपने 58 साल के लंबे करियर में 350 से भी ज्यादा फिल्मो से लोगों के दिलो में जगह बनाई. वहीं, फिल्म 'शोले' में एक्टर का मशहूर किरदार आज भी लोगों की यादों में जिंदा है. इसके अलावा, असरानी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसे 'अभिमान', 'चुपके चुपके' और 'भूल भुलैया' में भी काम किया. वहीं, फैंस ने एक्टर के हर रोल को बेहद पसंद किया. आपको बता दें, असरानी जल्द ही अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ फिल्म 'हैवान' में नजर आने वाले थे. ऐसे में फिल्म 'हैवान' के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि असरानी को उनकी इस लास्ट फिल्म में देख पाएंगे या नहीं.
कितनी है असरानी की नेटवर्थ?
बात करें अब कॉमेडियन असरानी की नेटवर्थ की तो, उन्होंने न सिर्फ एक्टर बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ 48 करोड़ बताई जाती है. अगर असरानी के रहने की बात करें, तो मुंबई में उनका खुद का अपना घर है, जहां वो अपनी जिदंगी शान और शौकत से जी रहें थे.