/newsnation/media/media_files/2025/10/21/narendra-modi-saddened-actor-asrani-death-anupam-kher-rajpal-yadav-and-akshay-kumar-paid-tribute-2025-10-21-11-58-57.jpg)
Actor Asrani Passed Away
Narendra Modi Saddened Actor Asrani Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन की खबर ने दिवाली की रौशनी के बीच पूरे देश को शोक में डुबो दिया. 84 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और अद्वितीय स्क्रीन प्रेजेंस से असरानी ने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनके निधन से न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि करोड़ों फैंस को गहरा दुख पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अनुपम खेर और राजपाल यादव तक कई बड़ी-बड़ी हस्ती ने गोवर्धन असरानी को श्रद्धांजलि दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताते हुए लिखा, 'श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने पीढ़ियों से दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने अपने कभी न भूल पाने वाली परफॉर्मेंसेज के जरिए अनगिनत लोगों के जीवन में खुशी और हंसी बिखेरी. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा संजोया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.'
Deeply saddened by the passing of Shri Govardhan Asrani Ji. A gifted entertainer and a truly versatile artist, he entertained audiences across generations. He particularly added joy and laughter to countless lives through his unforgettable performances. His contribution to Indian…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2025
अनुपम खेर का भावुक वीडियो
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक वीडियो साझा किया. उन्होंने बताया कि पिछले ही हफ्ते दोनों के बीच बातचीत हुई थी, और असरानी उनके एक्टिंग स्कूल में मास्टरक्लास लेने की योजना बना रहे थे. उन्होंने कहा, 'असरानी जी सिर्फ एक हास्य अभिनेता नहीं, बल्कि एक उम्दा शिक्षक भी थे। उन्होंने FTII में पढ़ाया और कई कलाकारों को निखारा.' साथ ही अनुपम ने लिखा, 'प्रिय असरानी जी! अपने व्यक्तित्व से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद!! पर्दे पर और पर्दे के पीछे! हम आपको याद करेंगे!'
Dearest #AsraniJi! Thank you for making the world a better place to be in with your persona!! On and off screen! We will miss you in physical form! But cinema and your ability to make people laugh will keep you alive for years to come! Om Shanti! 💔💔💔🕉 pic.twitter.com/eTXZlgPd1V
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 20, 2025
राजपाल यादव और अक्षय कुमार भी सदमे में
राजपाल यादव, जिन्होंने असरानी के साथ भूल भुलैया, ढोल और भूत बंगला जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कहा, 'हर सीन को हिट बनाने में आपका योगदान हमेशा याद रहेगा.'
Asrani Sahab, aapki ek lambi inning ke kuch filmon ka hissa hone ka saubhagya mujhe mila. Chahe Bhool Bhulaiya ho, Dhol ho, ya humari akhri film Bhoot Bangla ho, harr scene ko hit karne mein aapka vishesh yogdan raha hai. pic.twitter.com/iUksC33ByW
— Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial) October 20, 2025
साथ ही अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह इस खबर से स्तब्ध हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'असरानी जी के निधन की खबर से सदमे में हूं. पिछले हफ्ते ही 'हैवान' की शूटिंग के दौरान हम मिले थे और गले लगे थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग बेजोड़ थी.'
ये भी पढ़ें: सीढ़ियां चढ़ने से लेकर ट्रैम्पोलिन पर जंप करने तक, 85 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रख रहीं हेलेन