Asrani के निधन से गहरे दुख में हैं PM मोदी, अनुपम खेर से राजपाल यादव और अक्षय कुमार तक, कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

Actor Asrani Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अनुपम खेर और राजपाल यादव तक कई बड़ी-बड़ी हस्ती ने गोवर्धन असरानी को पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है.

Actor Asrani Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अनुपम खेर और राजपाल यादव तक कई बड़ी-बड़ी हस्ती ने गोवर्धन असरानी को पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Narendra Modi Saddened Actor Asrani Death Anupam kher Rajpal Yadav and Akshay Kumar paid tribute

Actor Asrani Passed Away

Narendra Modi Saddened Actor Asrani Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन की खबर ने दिवाली की रौशनी के बीच पूरे देश को शोक में डुबो दिया. 84 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और अद्वितीय स्क्रीन प्रेजेंस से असरानी ने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनके निधन से न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि करोड़ों फैंस को गहरा दुख पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अनुपम खेर और राजपाल यादव तक कई बड़ी-बड़ी हस्ती ने गोवर्धन असरानी को श्रद्धांजलि दी है. 

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताते हुए लिखा, 'श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने पीढ़ियों से दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने अपने कभी न भूल पाने वाली परफॉर्मेंसेज के जरिए अनगिनत लोगों के जीवन में खुशी और हंसी बिखेरी. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा संजोया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.'

अनुपम खेर का भावुक वीडियो

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक वीडियो साझा किया. उन्होंने बताया कि पिछले ही हफ्ते दोनों के बीच बातचीत हुई थी, और असरानी उनके एक्टिंग स्कूल में मास्टरक्लास लेने की योजना बना रहे थे. उन्होंने कहा, 'असरानी जी सिर्फ एक हास्य अभिनेता नहीं, बल्कि एक उम्दा शिक्षक भी थे। उन्होंने FTII में पढ़ाया और कई कलाकारों को निखारा.' साथ ही अनुपम ने लिखा, 'प्रिय असरानी जी! अपने व्यक्तित्व से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद!! पर्दे पर और पर्दे के पीछे! हम आपको याद करेंगे!'

राजपाल यादव और अक्षय कुमार भी सदमे में

राजपाल यादव, जिन्होंने असरानी के साथ भूल भुलैया, ढोल और भूत बंगला जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कहा, 'हर सीन को हिट बनाने में आपका योगदान हमेशा याद रहेगा.'

साथ ही अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह इस खबर से स्तब्ध हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'असरानी जी के निधन की खबर से सदमे में हूं. पिछले हफ्ते ही 'हैवान' की शूटिंग के दौरान हम मिले थे और गले लगे थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग बेजोड़ थी.'

wer4

ये भी पढ़ें: सीढ़ियां चढ़ने से लेकर ट्रैम्पोलिन पर जंप करने तक, 85 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रख रहीं हेलेन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Anupam Kher Narendra Modi asrani died Asrani passed away Govardhan Asrani Actor Asrani
Advertisment