OTT पर आते ही छाई 'Wonder Man', स्ट्रगलिंग एक्टर की सुपरहीरो बनने की कहानी दिखाती है मार्वल की ये सीरीज

Wonder Man: मार्वल यूनिवर्स की वेब सीरीज वंडर मैन ट्रेंड कर रही है. चलिए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और इसे किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Wonder Man: मार्वल यूनिवर्स की वेब सीरीज वंडर मैन ट्रेंड कर रही है. चलिए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और इसे किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Wonder Man

Wonder Man Photograph: (@marvel)

Wonder Man: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मार्वल यूनिवर्स की फिल्में लोगों को सालों से एंटरटेन करती आ रही है. ऐसे में अब इस साल की शुरुआत में मार्वल अपने सुपरहीरो फैंस के लिए एक शानदार वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसका नाम वंडर मैन है. 28 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई ये सीरीज ट्रेंड कर रही है और हर कोई इसे पसंद कर रहा है. चलिए जानते हैं क्या है वंडर मैन  की कहानी और इसे कहां देख सकते हैं.

Advertisment

क्या है वंडर मैन की कहानी?

 मार्वल यूनिवर्स की वेब सीरीज 'वंडर मैन' में याह्या अब्दुल-मतीन II (Yahya Abdul-Mateen II) और बेन किंग्सले (Ben Kingsley) जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. सीरीज की कहानी एक स्ट्रगलिंग एक्टर साइमन विलियम्स की है, जिसका किरदार याह्या अब्दुल-मतीन II ने निभाया है.  साइमन विलियम्स  एक बड़ा एक्टर बनने का सपना देख रहा है और ‘वंडर मैन’ के रीमेक में काम करना चाहता है. लेकिन एक दिन अचानक उसे सुपरपावर मिल जाती हैं जिन्हें वो कंट्रोल नहीं कर पाता है. इसी के ईद-गिर्द सीरीज की कहानी दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें- Sinners: वैम्पायर की स्टारी से शैतानी म्यूजिक तक, Oscar 2026 में इतिहास रचने वाली सिनर्स की कहानी है बेहद खौफनाक

कहां देख सकते हैं ये सीरीज?

 वेब सीरीज 'वंडर मैन' (Wonder Man) 28 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम की जा चुकी है और ये टॉप 1 में ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज में कुल एपिसोड है. इस सीरीज को डेस्टिन डेनियल क्रेटन और एंड्रयू गेस्ट ने प्रोड्यूस किया है. 

ये भी पढ़ें- क्या है ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के दैव की कहानी? जिनकी नकल करने पर रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Web Series marvel Wonder Man
Advertisment