/newsnation/media/media_files/2026/01/23/sinners-2026-01-23-09-31-59.jpg)
Sinners Photograph: (@WarnerBros)
Sinners: ऑस्कर 2026 के फाइनल नॉमिनेशंस का ऐलान हो गया है. जिसमें लंबे समय के बाद 14 नॉमिनेशन वाली ‘टाइटैनिक’ और ‘ला ला लैंड’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इतिहास रच दिया है. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि रयान कूगलर के डायरेक्शन में बनी ‘सिनर्स’ है, जिसे 16 नॉमिनेशंस मिले हैं. इसके बाद से ही हर ओर इस फिल्म की चर्चा हो रही है. लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है, जिस वजह से ये दुनियाभर में छा गई है. चलिए जानते हैं, क्या है सिनर्स की कहानी.
क्या है ‘सिनर्स’ की कहानी?
फिल्ममेकर रायन कूगलर (Ryan Coogler) की, माइकल बी. जॉर्डन स्टारर ‘सिनर्स’ (Sinners) 1932 के साउथ अमेरिका में, मिसिसिपी के क्लार्क्सडेल कस्बे में सेट है. माइकल बी. जॉर्डन (Michael B. Jordan) दो जुड़वा भाई स्मोक और स्टैक के रोल में नजर आ रहे हैं, जो कुख्यात अमेरिकी गैंगस्टर अल-कपोन के दौर वाले शिकागो से अपने घर वापस लौटे हैं. दोनों के पास ढेर सारा पैसा और शराब है, जिससे वो एक ज्यूक-जॉइंट खोलना चाहते हैं. लेकिन दोनों एक शक्तिशाली पिशाच कबीले यानि वैम्पायर से टकरा जाते हैं, जिससे उनका जीवन एक भयानक संघर्ष में बदल जाता है.
फिल्म में शैतानी म्यूजिक
‘सिनर्स’ (Sinners) में रेसिज्म मुख्य थीम है, जिसमें विश्वास, पहचान, संगीत (ब्लूज) और अमेरिकी इतिहास के काले सच जैसे विषयों को पिशाच ट्रॉप यानि की वैम्पायर ट्रोप के जरिए दिखाया गया है, जहां आस्था और समुदाय प्रतिरोध के हथियार बनते हैं. फिल्म में स्मोक और स्टैक इसी में फंसते हैं इनके ईद-गिर्द ही कहानी घूमती है. इसमें आपको हॉरर का भी अनुभव होगा. कुल मिलाकर कहे तो रयान कूगलर के निर्देशन में बनी ये फिल्म हॉरर, संगीत और सामाजिक टिप्पणी का मिश्रण है.
ये भी पढ़ें- Oscar 2026 List: 'होमबाउंड' हुई बाहर, तो 'सिनर्स' ने 16 कैटेगरी में नाम हासिल कर रचा इतिहास, देखें फुल नॉमिनेशन लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us