/newsnation/media/media_files/2026/01/23/oscar-2026-2026-01-23-08-46-02.jpg)
Oscar 2026 Photograph: (Dharma Productions-Proximity Media)
Oscar 2026 List: ऑस्कर्स 2026 के नॉमिनेशन्स का ऐलान हो गया है. पूरे भारत की नजरें इशान खट्टर और विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' (Homebound) पर टिकी थीं. लेकिन ये फिल्म ऑस्कर्स की रेस से बाहर हो गई है. होमबाउंड पहले टॉप-15 की लिस्ट में पहुंच चुकी थी, लेकन टॉप-5 में ये जगह नहीं बना सकी. वहीं सिनर्स (Sinners) ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाकर इतिहास रच दिया. तो चलिए जानते हैं फुल नॉमिनेशन लिस्ट के बारे में, किस फिल्म का कैसा हाल रहा.
इन फिल्मों से आगे नहीं निकल पाई 'होमबाउंड'
ऑस्कर्स 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी के लिए 'होमबाउंड' का मुकाबला अर्जेंटीना की 'बेलेन', जापान की 'कोकुहो', फिलिस्तीन की 'फिलिस्तीन 36',जर्मनी की 'साउंड ऑफ फॉलिंग', फ्रांस की 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' और ताइवान की 'लेफ्ट-हैंडेड गर्ल' जैसी फिल्मों से हुआ था. होमबाउंड इनसे आगे नहीं निकल पाई. वहीं, अमेरिका की हॉरर फिल्म सिनर्स ने ऑस्कर्स 2026 में इतिहास रच दिया. इस फिल्म को 16 नॉमिनेशन मिले. इसी के साथ सिनेर्स ने 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, उन दो फिल्मों को 14 नॉमिनेशन्स मिले थे और अब सिनर्स ऑस्कर में 16 नॉमिनेशन पाने वाली पहली फिल्म बन गई है.
ऑस्कर्स 2026 फुल नॉमिनेशन लिस्ट
बेस्ट एक्टर (Best Actor)
टिमोथी चालमेट (मार्टी सुप्रीम), लियोनार्डो डिकैप्रियो (वन बैटल आफ्टर अनादर), ईथन हॉक (ब्लू मून), माइकल बी जॉर्डन (सिनर्स), वैगनर मौरा (द सीक्रेट एजेंट)
बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress)
जेसी बकले (हैमनेट), रोज बर्न (इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू), केट हडसन (सॉन्ग संग ब्लू), रेनेट रीन्सवे (सेंटिमेंटल वैल्यूज), एम्मा स्टोन (बुगोनिया)
बेस्ट पिक्चर (Best Movie)
बुगोनिया, फ्रैंकस्टीन, एफ1, हैमनेट, मार्टी सुप्रीम, वन बैटल आफ्टर अनादर, द सीक्रेट एजेंट, सेंटिमेंटल वैल्यूज, सिनर्स, ट्रेन ड्रीम्स
एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (Actor in Supporting Role)
डेलरॉय लिन्डो (सिनर्स), सीन पेन (वन बैटल आफ्टर अनादर), स्टेलन स्कार्सगार्ड (सेंटिमेंटल वैल्यूज), बेनिसियाओ डेल टोरो (वन बैटल आफ्टर अनादर), जैकब इलोर्डी (फ्रैंकन्स्टीन)
एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (Actress in Supporting Role)
एमी मैडिगन (वीपन्स), वुनमी मोसाकु (सिनर्स), तियाना टेलर (वन बैटल आफ्टर अनादर), एली फैनिंग (सेंटिमेंटल वैल्यूज). इनगा इब्सडॉटर लिलीस (सेंटिमेंटल वैल्यूज)
नॉमिनीज फॉर कास्टिंग (Nomination for Casting)
वन बैटल आफ्टर अनादर, द सीक्रेट एजेंट, सिनर्स, हैमनेट. मार्टी सुप्रीम
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (Original Screenplay)
मार्टी सुप्रीम, सेंटिमेंटल वैल्यूज, सिनर्स, ब्लू मून, इट वॉज जस्ट एन एक्सिडेंट
अडाप्टेड स्क्रीनप्ले (Adopt Screenplay)
हैमनेट, वन बैटल आफ्टर अनादर, ट्रेन ड्रीम्स. बुगोनिया, फ्रैंकस्टीन
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म (Animated Short Film)
द गर्ल हूं क्राइड पर्ल्स, रिटायरमेंट प्लान, द थ्री सिस्टर्स, बटरफ्लाय, फॉरेवर ग्रीन
मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग (Makeup And Hairstyling)
फ्रैंकन्स्टीन- माइक हिल, जॉर्डन सैम्युएल और क्लिओना फरीकोकुहो- क्योको तोयोकावा, नाओमी हिबिनो, और टडाशी निशिमात्सु
सिनर्स- केन डिआज, माइक फोनटेंन और शुनिका टेरी
द स्मैशिंग मशीन- काजु हीरो, ग्लेन ग्रिफिन और बोएरन रेहबिन
द अगली स्टेप सिस्टर- थॉमस फोल्डबर्ग और एनी कैथेरिन सौरबर्ग
ओरिजिनल स्कोर (Original Score)
बुगोनिया (जर्स्किन फेंड्रिक्स), फ्रैंक्सटीन (एलैक्जेंडर डिस्प्लेट), हैमनेट (मैक्स रिशर), वन बैटल आफ्टर अनादर (जॉनी ग्रीनवुड), सिनर्स (लड्विग गोरेन्सन)
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म (Live Action Short Film)
बशर्स स्टेन, ए फ्रेंड ऑफ डोरोथी, जेन ऑस्टिन्स पीरियड ड्रामा, द सिंगर्स, टू पीपल एक्सचेंजिंग साल्विया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us