/newsnation/media/media_files/2025/12/20/entertainment-live-2025-12-20-08-30-23.jpeg)
Entertainment Live Photograph: (News Nation)
- Jan 23, 2026 18:52 IST
Entertainment News Live Updates: आमिर खान की बेटी को किया ट्रोल
Entertainment News Live Updates: ईरा खान ने टाटा मुंबई मैराथन में भाग लिया था. जिसके तस्वीर सोशल मीडिया पर जैसे ही सामने आई लोगों ने आमिर कि बेटी को खूब ट्रोल किया. लोगों ने ईरा को ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें अपने शरीर के हिसाब से कपड़े पहनना चाहिए. तो वहीं कई लोगों ने उनकी शारीरिक बनावट पर भी कमेंट किया. जिसके बाद देख टीवी एक्टर रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने आमिर खान की बेटी ईरा खान को ट्रोल करने वालों एक यूजर को करारा जवाब देते हुए कहा कि, 'एक स्टारकिड को रियल है और डाउ टू अर्थ है, वो कभी भी एनटाइटल्ड एक्ट नहीं करती, कोई ड्रामा नहीं, कोई शोऑफ नहीं, ना कोई 5 बाउंसर और मैनेजर लेकर घूमना... कई बार वो और उसका भाई साधारण कपड़ों में रिक्शा में घूमते हैं.' आपको बता दें अभिनव के इस रिएक्शन के बाद यूजर ने अपना पहला ट्वीट ही डिलीट कर दिया.
- Jan 23, 2026 17:54 IST
Entertainment News Live Updates: रिलीज से पहले बैन हुई थी आमिर खान की ‘रंग दे बसंती'
Entertainment News Live Updates: हाल ही में फिल्म के 20 साल पूरे होने पर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ‘रंग दे बसंती’ की रिलीज के दौरान आई चुनौतियों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म को पहले बैन कर दिया गया था. राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा, “रंग दे बसंती को भी बैन कर दिया गया था. हमने इसका डटकर मुकाबला किया और आखिरकार सरकार ने फिल्म का मकसद समझा. उस समय के रक्षा मंत्री माननीय प्रणब मुखर्जी ने फिल्म देखी थी. दिल्ली के एक थिएटर में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के तीनों प्रमुखों ने भी फिल्म देखी थी, जो बाद में भारत के राष्ट्रपति बने.”
- Jan 23, 2026 16:47 IST
Entertainment News Live Updates: सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' से दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि
Entertainment News Live Updates: बता दें जो लोग बॉर्डर 2 की शुरुआती स्क्रीनिंग देखने के लिए थिएटर में आए थे, वे बॉलीवुड के दिवंगत लेजेंड धर्मेंद्र को एक दिल को छू लेने वाली पर्सनल श्रद्धांजलि देखकर हैरान रह गए. दरअसल दिवंगत एक्टर के फ़ैन यह देखकर बहुत खुश हुए कि उनके बेटे, सनी देओल ने टाइटल क्रेडिट में खुद को 'सनी देओल (धर्मेंद्र जी का बेटा)' के तौर पर पेश करके अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी.
- Jan 23, 2026 16:44 IST
Entertainment News Live Updates: शाहिद कपूर ने की रानी मुखर्जी की प्रशंसा
- Jan 23, 2026 16:21 IST
Entertainment News Live Updates: तापसी पन्नू की 'अस्सी' का फर्स्ट लुक आया सामने
तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'अस्सी' का फर्स्ट लुक सामने आया सामने. फिल्म में एक्ट्रेस वकील का रोल प्ले करती नजर आएंगी. ये फिल्म अगले महीने 20 फरवरी को रिलीज होगी.
- Jan 23, 2026 15:45 IST
Entertainment News Live Updates: आदित्य रॉय संग दिखी सारा
मेट्रो इन दिनों की जोड़ी यानि आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान को काफी समय के बाद एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों ने पैप्स के सामने जमकर पोज दिए।
- Jan 23, 2026 15:19 IST
Entertainment News Live Updates: बेटी आदिरा का लेटर सुनकर छलके रानी मुखर्जी के आंसू
रानी मुखर्जी का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 'मर्दानी' एक्ट्रेस अपनी 10 साल की बेटी आदिरा का भेजा हुआ लेटर देखकर रोते हुए दिख रही हैं
- Jan 23, 2026 14:29 IST
Entertainment News Live Updates: 'बॉर्डर 2' में धर्मेंद्र को मिला स्पेशल ट्रिब्यूट
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल ने अपने दिवंगत पापा धर्मेंद्र को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म के क्रेडिट्स में सनी देओल ने अपने नाम के आगे धर्मेंद्र का नाम लिखा है.
Wow, what a tribute to the late Dharmendra Ji by #Border2 team.
— Abhishek (@vicharabhio) January 23, 2026
Sunny Deol is introduced as "Dharmendra ka Beta" at the start of movie credits 🎬
Some people can say isme kya wo beta hi to hai, but empathic people will understand the core of the emotion. pic.twitter.com/ZymwWWLl2E - Jan 23, 2026 13:56 IST
Entertainment News Live Updates: बेटी के साथ दिखी महिमा चौधरी
एक्ट्रेस महिमा चौधरी का हाल ही में एक इवेंट में बेटी के साथ स्पॉट किया गया. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को मां-बेटी की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है.
- Jan 23, 2026 13:20 IST
Entertainment News Live Updates: अनुष्का शर्मा ने की मर्दानी 3 के ट्रेलर की तारीफ
अनुष्का शर्मा ने रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 के ट्रेलर की तारीफ की है. इस दौरान अनुष्का ने कहा कि वो हमेशा से रानी के काम को पसंद करती आ रही है.
- Jan 23, 2026 12:22 IST
Entertainment News Live Updates: 'द 50' में नेहल चुडासमा की एंट्री
‘बिग बॉस 19’ फेम नेहल चुडासमा की ‘द 50’ में एंट्री हो गई है. नेहल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
- Jan 23, 2026 11:45 IST
Entertainment News Live Updates: 'बैटल ऑफ गलवान' के गाने मातृभूमि का टीजर रिलीज
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का देशभक्ति से भरा गाना ‘मातृभूमि’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. ये गाना 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
- Jan 23, 2026 11:44 IST
Entertainment News Live Updates: मां प्रकाश कौर संग आए नजर सनी देओल
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के बीच सनी देओल को हाल ही में अपनी मां प्रकाश कौर के साथ स्पॉट किया गया. वीडियो में एक्टर मां का हाथ पकड़े हुए नजर आए.
- Jan 23, 2026 11:01 IST
Entertainment News Live Updates: निमरत कौर ने अक्षय कुमार संग शेयर की 10 साल पुरानी फोटोज
निमरत कौर ने साल 2016 की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें निमरत के साथ अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. दरअसल निमरत कौर ने ‘एयरलिफ्ट’ के दौरान की बीटीएस फोटोज शेयर की हैं.
- Jan 23, 2026 10:32 IST
Entertainment News Live Updates: सुहाना-अनन्या ने शनाया को नई फिल्म के लिए किया चियर
शनाया कपूर की ‘तू या मैं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऐसे में सुहाना खान और अनन्या पांडे ने अपनी दोस्त शनाया कपूर की फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए उन्हें चियर किया है. बता दें ये फिल्म 22 जनवरी को सिनेमघारों में रिलीज की जाएगी.
- Jan 23, 2026 09:55 IST
Entertainment News Live Updates: 'राहु-केतु' और 'हैप्पी पटेल' का कलेक्शन
राहु-केतु और हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ‘राहु-केतु’ ने 7वें दिन 27 लाख तो ही ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ ने 15 लाख का कलेक्शन किया. जिसके बाद ‘राहु-केतु’ ने भारत में 6.07 करोड़ और ‘हैप्पी पटेल’ ने 5.5 करो का ही कलेक्शन किया है.
- Jan 23, 2026 09:17 IST
Entertainment News Live Updates: सनी देओल ने शेयर किया 'बॉर्डर 2' का BTS वीडियो
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज के दिन सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर 'बॉर्डर 2' का एक खास बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जिसमें सेट की मौज मस्ती की झलक देखने को मिल रही है.
- Jan 23, 2026 09:12 IST
Entertainment News Live Updates: अजय देवगन ने बॉर्डर 2 की टीम को दी अपनी बेस्ट विशेज
'बॉर्डर 2' आज यानि 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. ऐसे में अजय देवगन ने 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले टीम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा- 'हमारे सैनिकों और राष्ट्र की भावना को सम्मान देने वाली कहानियां हमें याद दिलाती हैं कि हम भारतीय के रूप में कौन हैं. 'बॉर्डर 2' साहस, बलिदान और देश के प्रति अटूट प्रेम का प्रतीक है. भूषण, निधि, सनी, वरुण, दिलजीत और अहान सहित पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं, क्योंकि वे देशभक्ति की एक सशक्त कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं.'
- Jan 23, 2026 08:22 IST
Entertainment News Live Updates: पलाश मुच्छल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पलाश पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक 34 वर्षीय अभिनेता और निर्माता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि पलाश ने उनसे 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.
- Jan 23, 2026 08:21 IST
Entertainment News Live Updates: ऑस्कर 2026 में ‘सिनर्स’ का दबदबा
‘सिनर्स’ को 98वें ऑस्कर में 16 नॉमिनेशन मिले हैं. इसके साथ ही ‘सिनर्स’ ऑस्कर के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म बन गई है.
- Jan 23, 2026 08:19 IST
Entertainment News Live Updates: ऑस्कर नॉमिनेशन से बाहर हुई 'होमबाउंड'
फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन में अपनी जगह नहीं बना पाई है. फिल्म ऑस्कर 2026 की दौड़ से बाहर हो गई है. इस बारे में फिल्म में नजर आए एक्टर विशाल जेठवा ने कहा कि भले ही फाइनल नॉमिनेशन में जगह नहीं मिल पाई हो लेकिन वहां तक पहुंचना भी एक बड़ी बात थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us