/newsnation/media/media_files/2026/01/29/ranveer-singh-kantara-chapter-1-2026-01-29-09-52-21.jpg)
Ranveer Singh-Kantara Chapter 1 Photograph: (Hombale Films)
'Kantara Chapter 1' Daiva Story: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ पिछले साल रिलीज हुई थी और फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स ने इसकी तारीफ की थी, जिनमें से एक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी थे. लेकिन रणवीर ने सरेआम फिल्म की तारीफ करते हुए दैव की एक्टिंग की थी, जिस वजह से लोगों की भावनाएं आहत हो गई थी और अब उनके खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज हो गई है. ऐसे में जानते हैं क्या है ‘कांतारा चैप्टर 1’ के दैव की कहानी.
कौन हैं ‘कांतारा’ में दिखाए दैव?
‘कांतारा’ में पंजुरली देवता के बारे में दिखाया गया है. पंजुरली भगवान विष्णु के वराह अवतार को कहा जाता है, लेकिन दक्षिण कर्नाटक या टुलूनाडु इलाके की इस दंतकथा का कनेक्शन असल में भगवान शिव से है. कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में पंजुरली देवता को पूजा जाता है. माना जाता है कि पंजुरली देवता उनकी रक्षा करते हैं. इन इलाकों में दैव 'भूत कोला' नाम से एक त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान जिन लोगों में दैव आते हैं वो पंजुरली देवता की वेशभूषा में नाचते हैं.
कौन हैं चावुंडी दैव?
'कांतारा चैप्टर 1' में चावुंडी दैव के बारे में भी दिखाया गया है. 'भूत कोला' की दैवीय नृत्य परंपरा में चावुंडी का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है. हालांकि चावुंडी दैव सिर्फ कहानी या नृत्य परंपरा का पात्र नहीं है, बल्कि न्याय करने वाली जीवित शक्ति मानी जाती हैं. यही वजह है कि जब दैव-परंपरा को नृत्य के तौर पर देखा जाता है, तो स्थानीय समाज में असहजता पैदा होती है. पंजुरली देवता, चावुंडी दैव के अलावा, रक्षा करने वालों में दो गुलिगा और एक हुली दैव भी हैं. इन्हीं दैवों के बारे मे फिल्म में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- डायरेक्टर या फिर पॉलिटिशियन? प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के बाद अरिजीत सिंह के करियर को लेकर उठे ये सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us