/newsnation/media/media_files/2026/01/29/arijit-singh-2026-01-29-09-27-59.jpg)
Arijit Singh Photograph: (Arijit Singh (Instagram))
Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. जिसके बाद से सिंगर के फैंस बेहद दुखी है. लेकिन अरिजीत ने साफ किया है कि वो म्यूजिक पर काम करते रहेंगे. इस बीच अब अरिजीत के करियर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कभी खबरें आ रही है कि सिंगर डायरेक्टर बनने जा रहे हैं. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि वो पॉलिटिकल पार्टी बनाने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
डायरेक्टर बनने की आई खबर?
अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने के बाद सबसे पहले खबरें आने लगी की सिंगर अब फिल्में डायरेक्ट करेंगे. इतना ही नहीं ये भी कहा जाने लगा कि अरिजीत अपनी फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ प्रोड्यूस भी करेंगे. कहा तो ये भी जाने लगा कि ये फिल्म एक जंगल एडवेंचर होगी, जो बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. खास बात ये है कि इस फिल्म में अरिजीत के बेटे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा लीड रोले में नजर आएंगे. हालांकि इस खबर पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया.
पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे अरिजीत?
वहीं, फिल्म मेकिंग के बाद खबर आ रही है कि सिंगर अरिजीत सिंह पॉलिटिशियन बनने जा रहे हैं. एनडीटीवी ने रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर अरिजीत सिंह एक राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं. खबर आई कि अरिजीत बंगाल विधानसभा चुनावों में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन फिर कहा जाने लगा कि सिंगर छोटे स्तर से राजनीति में उतरेंगे और बंगाल विधानसभा चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि अरिजीत असल में अब क्या नया करने वाले हैं, इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है, बस तरह-तरह के कयास ही लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह के बेटे की हीरोइन होंगी नवाजुद्दीन की बेटी, सिंगिंग के बाद अब फिल्म डायरेक्ट करेंगे सिंगर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us