/newsnation/media/media_files/2026/01/28/arijit-singh-retire-from-musician-now-he-direct-a-film-where-his-son-heroine-will-be-nawazuddin-sidd-2026-01-28-12-47-24.jpg)
Arijit Singh Going To Direct Film: सिंगिंग की दुनिया में राज करने वाले अरिजीत सिंह ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है. जनवरी 2026 के आखिर में सिंगर ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अब नए प्लेबैक गाने नहीं गाएंगे. इतने सालों के प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए अरिजीत ने म्यूजिक से दूरी बना ली है. लेकिन सिंगर ने ये भी कहा कि जो कमिटमेंट पहले से हैं, उन्हें पूरा करेंगे और कुछ गाने साल 2026 में रिलीज भी होंगे. अरिजीत के इस ऐलान से फैंस को झटल जरूर लगा लेकिन साथ ही उनकी जर्नी को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है.
इस फिल्म को करेंगे डायरेक्ट
अब खबर है कि अरिजीत सिंह (Arijit Singh) फिल्ममेकिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वो सिर्फ प्रोड्यूस ही नहीं, बल्कि अपनी अगली फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर की डेब्यू हिंदी फिल्म एक जंगल एडवेंचर होगी, जो बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. खास बात ये है कि इस फिल्म में अरिजीत के बेटे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा लीड रोले में नजर आएंगे. यानी अरिजीत का बेटा हीरो बनेगा और नवाजुद्दीन की बेटी उसकी हीरोइन होंगी. फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट अरिजीत ने अपनी पत्नी कोयल सिंह के साथ मिलकर लिखी है.
अरिजीत ने बंगाली फिल्म को भी किया था डायरेक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को अरिजीत सिंह, कोयल सिंह और महावीर जैन मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. शूटिंग इस वक्त शांतिनिकेतन में चल रही है. बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस करेंगे. जबकि दिब्येंदु भट्टाचार्य भी अहम रोल में दिखेंगे. पैन-इंडिया रिलीज से पहले फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाने की तैयार है. आपको बता दें, अरिजीत सिंह ने इससे पहले साल 2018 में बंगाली फिल्म 'सा' को डायरेक्ट कर चुके हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us