Arijit Singh Retirement: आखिर क्या होता है प्लेबैक सिंगिंग, जिससे अरिजीत सिंह ने लिया सन्यास, जानें नॉर्मल सिंगर से कितना अलग

Arijit Singh Retirement: भारत के अधिकांश युवाओं के दिलों की धड़कन अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से सन्यास ले लिया है. वे अब फिल्मों में गाना नहीं गाएंगे. आइये जानते हैं प्लेबैक सिंगिंग और नॉर्मल सिंगिंग क्या होता है.

Arijit Singh Retirement: भारत के अधिकांश युवाओं के दिलों की धड़कन अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से सन्यास ले लिया है. वे अब फिल्मों में गाना नहीं गाएंगे. आइये जानते हैं प्लेबैक सिंगिंग और नॉर्मल सिंगिंग क्या होता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Arijit Singh Retirement as Playback singer know how different it is from Normal Singing

Arijit Singh Retirement (Wikipedia)

Arijit Singh Retirement: भारत के अधिकांश युवाओं की पहली पसंद अरिजीत सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. अरिजीत अब फिल्मों में गाना नहीं गाएंगे. उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से सन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी खुद अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है. 

Advertisment

अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगर के रूप में सन्यास लेने के बाद अमूमन हर व्यक्ति के मन में सवाल है कि आखिर ये प्लेबैक सिंगर और प्लेबैक सिंगिंग क्या होता है. ये आम सिंगिंग से कैसे अलग होता है. तो आइये इस बारे में जानते हैं…

प्लेबैक सिंगर, उसे कहते हैं जो फिल्मों या फिर साउंड ट्रैक के लिए गाने पहले से ही रिकॉर्ड कर लेते हैं. इस गाने को एक्टर और एक्ट्रेस से लिपसिंक करवाई जाती है. आसान भाषा में बताएं तो प्लेबैक सिंगर वे होते हैं, जो पर्दे के पीछे से अपनी आवाज देते हैं और स्क्रीन पर हीरो और हीरोइन अभिनय करते हैं. ये गायक दृश्यों और कहानी के अनुसार, अपनी आवाज में वैसी भावनाएं डालते हैं. इन सिंगरों के गाने को पहले स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जाता है.

प्लेबैक सिंगर के उदाहरण के रूप में भारत में लता मंगेश्कर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और अरिजीत सिंह रहे हैं. 

नॉर्मल सिंगर से कैसे अलग होता है प्लेबैक सिंगर

जो सिंगर लाइव परफॉर्मेंस देते हैं, कॉन्सर्ट करते हैं, निजी एल्बम या फिर रिकॉर्डिंग करते हैं, उन्हें नॉर्मल सिंगर कहा जाता है. आसान भाषा में समझाएं तो नॉर्मल सिंगर दर्शकों के सामने लाइव गाना गाते हैं या फिर अपने लिए गाना गाते हैं. नॉर्मल सिंगर सीधे अपने दर्शकों से जुड़ते हैं फिर चाहे वह लाइव कॉन्सर्ट हो या फिर रिकॉर्डेड म्यूजिक वीडियो, जिसमें खुद गायक दिखाई दे रहा हो.

Arijit Singh
Advertisment