/newsnation/media/media_files/2026/01/27/arijit-singh-retirement-as-playback-singer-know-how-different-it-is-from-normal-singing-2026-01-27-22-59-46.jpg)
Arijit Singh Retirement (Wikipedia)
Arijit Singh Retirement: भारत के अधिकांश युवाओं की पहली पसंद अरिजीत सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. अरिजीत अब फिल्मों में गाना नहीं गाएंगे. उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से सन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी खुद अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है.
अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगर के रूप में सन्यास लेने के बाद अमूमन हर व्यक्ति के मन में सवाल है कि आखिर ये प्लेबैक सिंगर और प्लेबैक सिंगिंग क्या होता है. ये आम सिंगिंग से कैसे अलग होता है. तो आइये इस बारे में जानते हैं…
प्लेबैक सिंगर, उसे कहते हैं जो फिल्मों या फिर साउंड ट्रैक के लिए गाने पहले से ही रिकॉर्ड कर लेते हैं. इस गाने को एक्टर और एक्ट्रेस से लिपसिंक करवाई जाती है. आसान भाषा में बताएं तो प्लेबैक सिंगर वे होते हैं, जो पर्दे के पीछे से अपनी आवाज देते हैं और स्क्रीन पर हीरो और हीरोइन अभिनय करते हैं. ये गायक दृश्यों और कहानी के अनुसार, अपनी आवाज में वैसी भावनाएं डालते हैं. इन सिंगरों के गाने को पहले स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जाता है.
प्लेबैक सिंगर के उदाहरण के रूप में भारत में लता मंगेश्कर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और अरिजीत सिंह रहे हैं.
नॉर्मल सिंगर से कैसे अलग होता है प्लेबैक सिंगर
जो सिंगर लाइव परफॉर्मेंस देते हैं, कॉन्सर्ट करते हैं, निजी एल्बम या फिर रिकॉर्डिंग करते हैं, उन्हें नॉर्मल सिंगर कहा जाता है. आसान भाषा में समझाएं तो नॉर्मल सिंगर दर्शकों के सामने लाइव गाना गाते हैं या फिर अपने लिए गाना गाते हैं. नॉर्मल सिंगर सीधे अपने दर्शकों से जुड़ते हैं फिर चाहे वह लाइव कॉन्सर्ट हो या फिर रिकॉर्डेड म्यूजिक वीडियो, जिसमें खुद गायक दिखाई दे रहा हो.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us