New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/04/h2NPNNwusHNWj2QHA8GV.jpg)
Akshay Kumar-Manoj Kumar-Jackie Shroff
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Akshay Kumar-Manoj Kumar-Jackie Shroff
Manoj Kumar Death: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. एक्टर का अंतिम संस्कार शनिवार 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे विलेपार्ले श्मशान भूमि में किया जाएगा. एक्टर के निधन की खबर ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है. एक तरफ जहां उनके फैंस एक्टर को अपने अंदाज में अंतिम विदाई दे रहे हैं. तो वहीं, इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. कई सितारों उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. चलिए जानते हैं, किसने क्या कहा?
I grew up learning from him that there’s no emotion like love and pride for our country. And if we actors won’t take the lead in showing this emotion, who will? Such a fine person, and one of the biggest assets of our fraternity. RIP Manoj Sir. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/sr8U4Wkqgq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2025
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने X (ट्विटर) पर मनोज कुमार की फोटो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा. एक्टर ने लिखा- 'मैंने उनसे सीखा कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं. और अगर हम अभिनेता इसे दिखाने की पहल नहीं करेंगे, तो कौन करेगा? वह न केवल बेहतरीन इंसान थे, बल्कि हमारी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी धरोहरों में से एक थे. ओम शांति, मनोज सर.'
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) April 4, 2025
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने फोटो शेयर कर हाथ जोड़े हुए इमोजी और टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया है. फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri ) ने भी मनोज कुमार के निधन पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने लिखा- 'भारत के पहले सच्चे मौलिक और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता श्री मनोज कुमार जी आज हमसे दूर चले गए. एक गौरवशाली राष्ट्रवादी, दिल से एक कट्टर हिंदू, एक दूरदर्शी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया व्याकरण दिया- गीतों के चित्रण का, अर्थपूर्ण गीतों का, ऐसा सिनेमा जो न केवल मनोरंजन करता था बल्कि लोगों को याद दिलाता था.'
India’s first truly original and committed Indic filmmaker, Dadasaheb Phalke awardee Shri Manoj Kumar ji, left us today.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 4, 2025
A proud nationalist.
A staunch Hindu at heart.
A visionary director who gave Indian cinema a new grammar — of song picturisation, of meaningful lyrics, of… pic.twitter.com/Te8PNBbIv5
ये भी पढ़ें-
Manoj Kumar Death: रिफ्यूजी कैंप में रहे, खाए पुलिस के डंडे, जानिए मनोज कुमार से जुड़ी अनसुनी बातें
Manoj Kumar की वो देशभक्ति फिल्में, जिनसे एक्टर बने बॉलीवुड के 'भारत कुमार'