Manoj Kumar की वो देशभक्ति फिल्में, जिनसे एक्टर बने बॉलीवुड के 'भारत कुमार'

बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया.

मनोज कुमार ने अपने करियर में सबसे ज्यादा देशभक्ति वाली फिल्में की थीं. इन मूवीज ने बंपर कमाई भी की.

उनके रोल इस कदर पॉपुलर हुए कि लोग उन्हें 'भारत कुमार' बुलाने लगे थे. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी है वो फिल्में

शहीद

साल 1965 में आई फिल्म शहीद भगत सिंह पर बेस्ड है. इस फिल्म के लिए मनोज कुमार को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

उपकार

1967 में आई इस फिल्म को मनोज कुमार ने ही लिखा और डायरेक्ट भी किया. इस फिल्म में वो लीड रोल में भी दिखाई दिए.

ये फिल्म देश को चलाने में देश के जवान और किसान की अहमियत पर फोकस करती है.

पूरब और पश्चिम

1970 में आई पूरब और पश्चिम में एक्टिंग करने के साथ-साथ खुद मनोज कुमार ने फिल्म का प्रोडक्शन भी संभाला था.

इस फिल्म में देश की धरती से दूर विदेश में रह रहे हिंदुस्तान की मोहब्बत को जिंदा दिखाया गया है.

रोटी कपड़ा और मकान

रोटी कपड़ा और मकान 1976 में रिलीज हुई. रोटी कपड़ा और मकान मनोज कुमार की हिट फिल्मों में से एक है.

ये फिल्म उस दौर के लोगों की असल परेशानी और देशहित में काम करने के जज्बे को दिखाती है.

क्रांति

1981 में आई क्रांति अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचार पर दिखाई गई थी.

इस फिल्म में मनोज कुमार के अलावा दिलीप कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, हेमा मालिनी जैसे कलाकार भी थे.