Manoj Kumar Death: बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत से खास मुकाम हासिल किया. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों के निर्देशन में भी हाथ आजमाया.
एक्टर काफी गुस्सैल किस्म के इंसान थे, उन्होंने कई बार लोगों के साथ मारपीट भी की. लेकिन बॉलीवुड में उनके इस गुस्से का शिकार शाहरुख खान हो गए थे. वह किंग खान से इतना ज्यादा गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने उनके खिलाफ मानहानि तक का मुकदमा कर दिया था. चलिए जानते हैं इस बारे में-
शाहरुख के खिलाफ क्यों किया केस
दरअसल, साल 2007 में शाहरुख खान कि फिल्म 'ओम शांति ओम' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर मनोज कुमार की नकल उतारते नजर आए थे. शाहरुख ने फिल्म में मनोज कुमार की मिमिक्री की थी और उनके सिग्नेचर पोज भी दिए थे, जिसमें वो अपने हाथों को चेहरे के सामने लाते थे.
शाहरुख खान को अपनी मिमिक्रीकी करता देख मनोज कुमार काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने एक्टर और ईरोज पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस कर दिया था. इसके बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि शाहरुख ने एक्टर से माफी मांगी. जिसके बाद मनोज कुमार ने एक्टर को माफ किया और कोर्ट ने फिल्म से उस सीन को हटाने का आदेश दिया था.
'शाहरुख को कभी माफ नहीं करूंगा'
ये मामला उस समय तो शांत हो गया था. लेकिन साल 2008 में जब फिल्म 'ओम शांति ओम' जापान में रिलीज की गई तब मनोज कुमार की मिमिक्रीकी वाला सीन फिल्म से नहीं हटाया गया था. इसके बाद मनोज कुमार एक्टर से काफी ज्यादा नाराज हो गए थे. उन्होंने ये तक कह दिया था कि शाहरुख ने उनकी इंसल्ट की है.
एक्टर ने कहा था- 'मैं शाहरुख को कभी माफ नहीं करूंगा, उसने मेरी और कोर्ट के आदेश की इंसल्ट की है. शाहरुख खान के साथ मेरा कोई व्यक्तिगत टकराव नहीं है. वह एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन जब बात मेरे आत्मसम्मान की आती है, तो मैं इस पर समझौता नहीं कर सकता.' हालांकि समय के साथ-साथ ये मामला खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें-
Manoj Kumar Death: रिफ्यूजी कैंप में रहे, खाए पुलिस के डंडे, जानिए मनोज कुमार से जुड़ी अनसुनी बातें
Manoj Kumar Passes Away: फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा