/newsnation/media/media_files/2025/04/04/I7mi6rxOHPN6IAWBgJ8h.jpg)
फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन Photograph: (File Photo)
Manoj Kumar Passes Away: फिल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वह 87 साल के थे. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. मनोज कुमार के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, "महान और दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के 'शेर' मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे. यह फिल्म उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है. पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद रखेगी."
बीमार चल रहे थे मनोज कुमार
जानकारी के मुताबिक, फिल्म अभिनेता मनोज कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारतीय सिनेमा जगत में उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई.
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Filmmaker Ashoke Pandit says, "...The legendary Dadasaheb Phalke award winner, our inspiration and the 'lion' of the Indian film industry, Manoj Kumar Ji is no more...It is a great loss to the industry… pic.twitter.com/vWL7FRI44D
— ANI (@ANI) April 4, 2025
कई देशभक्ति फिल्मों में किया काम
बता दें कि मनोज कुमार ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई देशभक्ति फिल्मों में काम किया. यही वजह है कि वह अपने फैंस के बीच 'भारत कुमार' के नाम से जाने जाते हैं. क्रांति और उपकार जैसी कई फिल्में उनके करियर की सबसे प्रसिद्ध और बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं.
Indian actor and film director Manoj Kumar, particularly known for his patriotic films and the nickname 'Bharat Kumar', passes away at the age of 87 at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital. pic.twitter.com/nHvvVDT2CY
— ANI (@ANI) April 4, 2025
इनके अलावा मनोज कुमार ने पिया मिलन की आस, हनीमून, रेशमी रुमाल, सहारा, उपकार, कांच की गुड़िया, चांद, सुहाग सुंदूर और क्रांति जैसी फिल्मों में भी काम किया. उन्हें नेशनल अवॉर्ड के साथ पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उनकी फिल्मों के गाने आज भी कई लोग गुनगुनाते हुए देखे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'CID' में ACP प्रद्युम्न की होगी मौत! शो के सबसे बड़े विलेन की वापसी के बाद आएगा ये ट्विस्ट