/newsnation/media/media_files/2025/04/04/ntlSYLM0ChnRtzkuQv3p.jpg)
Shivaji Satam Aka ACP Pradyuman
CID Upcoming Twist: पॉपुलर क्राइम ड्रामा टीवी शो सीआईडी का दूसरा सीजन इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. एक तरफ जहां शो की कहानी से लोग जुड़ जाते हैं, तो वहीं शो के कलाकार शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युम्न), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (दया) ने भी लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.
सीआईडी का नाम सुनते ही लोगों के मन में ये करेक्टर आने लगते हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस निराश हो सकते हैं. दरअसल, सीआईडी से एक मेन कैरेक्टर के बाहर होने की खबर आ रही है. आइए जानते हैं कौन हैं वो?
ACP प्रद्युम्न की हत्या किसने की?
'CID' शो में एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ACP प्रद्युम्न का किरदार निभा रहे हैं. ये किरदार लोगों के दिलों के काफी करीब है. वहीं, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जिसमें ACP प्रद्युम्न (CID ACP Pradyuman) की मौत हो जाएगी और उनका कैरेक्टर शो से खत्म कर दिया जाएगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विलेन बरबोसा 'CID' की टीम को मारने के लिए एक बॉम्ब प्लांट करेगा. जिसमें बाकी सभी मेंबर्स तो बच जाएंगे, लेकिन ACP प्रद्युम्न की जान चली जाएगी. बता दें कि, शो में विलेन बरबोसा का किरदार एक्टर तिग्मांशु धूलिया प्ले कर रहे हैं.
क्या शो में होगी वापसी?
मिली जानकारी के मुताबिक, शो की टीम ने हाल ही में एपिसोड को शूट किया है जो कुछ दिनों के बाद ऑन-एयर किया जाएगा. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई प्रोमो या ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि मेकर्स इसे फैंस के लिए बड़े शॉक की तरह रखना चाहते हैं. वैसे देखा जाए तो शो में जिस भी किरदार की मौत दिखाई गई है, वो कुछ समय के बाद वापस जरूर आया है. लेकिन मेकर्स का ACP प्रद्युम्न को वापस लाने का प्लान नहीं है. फिलहाल अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि मेकर्स देखेंगे कि दर्शक इस मौत का कैसा फीडबैक देती है, उसके बाद ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा.