'भूत' बनकर एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम, नहीं बनी बात, आज कहलाता है नंबर 1 होस्ट

Bollywood Actor and Host: इस एक्टर ने ना सिर्फ एक्टिंग में अपना हुनर नहीं दिखाया है, बल्कि मॉडलिंग, एंकरिंग, सिंगिंग और टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में भी खूब नाम कमाया है.

Bollywood Actor and Host: इस एक्टर ने ना सिर्फ एक्टिंग में अपना हुनर नहीं दिखाया है, बल्कि मॉडलिंग, एंकरिंग, सिंगिंग और टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में भी खूब नाम कमाया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Maniesh Paul

Bollywood Actor-Host Photograph: (Instagram)

Bollywood Actor and Host: सियालकोट से दिल्ली आए पंजाबी गड़रिया परिवार में जन्मे ये एक्टर और होस्ट आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कारोबारी घराने से ताल्लुक रखने वाले इस एक्टर ने ना सिर्फ एक्टिंग में ही अपना हुनर नहीं दिखाया है, बल्कि  मॉडलिंग, एंकरिंग, सिंगिंग और टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में भी खूब नाम कमाया है. इसके अलावा वह आरजे और वीजे के तौर पर भी काम कर चुके हैं. यहां तक पहुंचने के लिए इन्होंने काफी मेहनत की है. चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में. 

Advertisment

कौन है ये होस्ट और एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, फेमस होस्ट मनीष पॉल की, जो 3 अगस्त को अपना 44वां जन्मदिन (Maniesh Paul) मना रहे हैं. भले ही मनीष एक फेमस होस्ट बन चुके हैं एक्टिंग में भी नाम कमा रहे हैं.  मनीश अपने कॉलेज के दिनों से होस्ट किया करते थे. उन्होंने एक्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं था. वो होस्टिंग की दुनिया को ही अपना करियर बनाना चाहते थे. साल 2002 के दौरान मनीष को एक चैनल का शो संडे टैंगो होस्ट करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने पहले वीजे तो बाद में आरजे के रूप में भी काम किया.


एक्टिंग और होस्टिंग करियर

मनीष ने साल 2008 में टीवी शोज में भी काम किया. जिनमें  राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी और घोस्ट बना दोस्त शामिल है. दूसरे शो में तो मनीष लीड रोल में नजर आए थे और उन्होंने भूत का रोल निभाया था. हालांकि उन्हें इससे पहचान नहीं मिली. मनीष की जिंदगी ने करवट उस वक्त ली, जब वह ‘डांस इंडिया डांस’ शो से जुड़े. उन्होंने साल 2012 से 2020 तक इस रियलिटी शो को होस्ट किया. मनीष ने इसके बाद फिल्मों में भी हाथ आजमाया. उन्हें  मिक्की वायरस, तीस मार खां और जुग जुग जियो समेत कई फिल्में की. लेकिन एक्टिंग से ज्यादा उन्हें होस्टिंग के लिए पसंद किया जाने लगा. 

ये भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड को Kiss करता नजर आया ये एक्टर, पहले लग चुका है थप्पड़ मारने का आरोप

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुए ‘जवान’ के डायरेक्टर, Atlee ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi maniesh paul मनोरंजन न्यूज़ Maniesh Paul Birthday
      
Advertisment